Holi : होली खेलने से पहले स्किन पर लगाएं ये चीजें, नहीं होगी त्वचा संबंधी कोई समस्या

Anjali Tiwari

Holi

Holi: कई बार हम होली खेलने जाते हैं लेकिन अपने त्वचा का केयर करना भूल जाते हैं जिससे बाद में हमें पिंपल और रैशेज जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.लेकिन अब आपको ऐसी कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए Holi से पहले आपको कैसे अपने त्वचा का ध्यान रखना चाहिए ये बताने जा रहे हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कैसे Holi खेलने से पहले ध्यान रखें अपने स्किन का-

Holi

Holi पर ऐसे रखें स्किन का ध्यान

सनस्क्रीन का उपयोग

सनस्क्रीन को हम चाहे घर के बाहर हो या अंदर कभी भी स्किप नहीं करना चाहिए. इसके अलावा अगर आप घर के बाहर होली खेल रहे हैं तो सनस्क्रीन का जरुर उपयोग करें.सनस्क्रीन से हमें टैनिंग की समस्या नहीं होती है और इसके अलावा यह हमें धूप से भी बचाती है. इसके लेयर से रंग या गुलाल हमारे चेहरे तक नहीं पहुंच पाता है और आसानी से निकल जाता है.

Holi

नारियल का तेल

Holi खेलने से पहले आपको अपने चेहरे पर नारियल का तेल लगाना चाहिए.नारियल का तेल हमारे चेहरे को रंगों से बचाता है और हमारे चेहरे को नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइज भी करता है. तेल का उपयोग करने से एक परत बन जाती है जिससे रंग या गुलाल आसानी से निकल जाता है और भीतरी परत नहीं जा सकता है.

Holi

मॉइश्चराइजर का उपयोग

गुलाल और रंग से अपने चेहरे को बचाने के लिए आप मॉइश्चराइजर का भी उपयोग कर सकते हैं. इससे हमारे स्किन की नमी बनी रहती है और इसके साथ ही यह हमारे त्वचा पर लेयर का काम करता है जो आसानी से रंग या गुलाल को हमारे चेहरे से निकाल लेता है.मॉइश्चराइजर से हमारे चेहरे पर रंगों का असर नहीं होता है.

ये भी पढ़ें:Holi 2024: होली पर घर पर तैयार करें ऑर्गेनिक कलर, जरूर अपनाएं ये टिप्स