Honda बना रहा सबकी दिवाली खुशहाल, दे रहा अपनी गाड़ियों को कोडियों के दाम पर

Simran

Honda Cars Discount Offer : होंडा कार्स (Honda) इंडिया त्योहारी सीजन को देखते हुए अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। पूरे अक्टूबर महीने में कंपनी की गाड़ियों पर छूट मिल रही है। होंडा अपने वाहनों पर नकद छूट, कॉर्पोरेट लाभ, एक्सचेंज ऑफर और अन्य लाभों के माध्यम से ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। हालांकि, ऑफर केवल Honda City और Honda Amaze पर हैं। हाल ही में लॉन्च हुई Honda Elevate पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। अक्टूबर महीने में आप होंडा सिटी और होंडा अमेज पर 75,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। आइए आपको ऑफर्स के बारे में सारी जानकारी बताते हैं।

Honda City पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Honda City 5th Gen 1

अक्टूबर महीना त्योहार का महीना है इसलिए होंडा सभी के साथ खुशियां बाटने के लिए जबरदस्त ऑफर लाई है। बता दे, होंडा सिटी पेट्रोल पर इस महीने 75,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। यह छूट नकद छूट, एक्सेसरीज, लॉयल्टी बोनस और कार एक्सचेंज आदि के रूप में दी जा रही है। इसमें 25,000 रुपए तक नकद छूट या 26,947 रुपए तक मुफ्त एक्सेसरीज, 4,000 रुपए का ग्राहक लॉयल्टी बोनस, होंडा कार एक्सचेंज बोनस शामिल है। 6,000 रुपए, 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20,000 रुपए का विशेष कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपए का कार एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यह ऑफर होंडा सिटी हाइब्रिड पर उपलब्ध नहीं है।

Honda Amaze पर मिल रहे बेस्ट डिस्काउंट

feature image 9 16636555733x2 1

होंडा सिटी के बाद होंडा अमेज पर भी भरी छूट चल रही रही है।बता दे, होंडा अमेज पर भी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर हैं। अक्टूबर में इस पर 57,000 रुपए तक का ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 15,000 रुपए तक नकद छूट या 18,147 रुपए तक मुफ्त एक्सेसरीज़, 4,000 रुपए का ग्राहक वफादारी बोनस, 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20,000 रुपए का विशेष कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपए का कार एक्सचेंज बोनस शामिल है।