Credit card कार्ड की भारी डिमांड,दिसंबर 2023 में 10 करोड़ तक पहुंचा आकड़ा टूट गए सभी रिकॉर्ड

Anjali Tiwari

Credit card news

Credit card के कई फायदे है. बैंक में एकाउंट होने से कई प्रकार के लाभ मिलते है. अब कैशलेस ट्रांजेक्शन कों बैंक भी प्रोत्साहित करता है खाता खुलने के बाद कुछ दिनों में आपको एटीएम कार्ड के साथ साथ चेक बुक भी बैंक प्रदान कर देता है. इसी कड़ी में अब बैंक क्रेडिट कार्ड(Credit card) भी अपने ग्राहकों कों प्रदान कर रहा है जिसकी संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. दरअसल बैंको द्वारा जारी किये गए क्रेडिट कार्ड की संख्या 10 करोड़ के करीब पहुंच गयी है.

Credit card की संख्या पहुंची 10 करोड़ के करीब

भारतीय रिज़र्व बैंक(RBI) द्वारा मिले ताज़ा आंकड़े के अनुसार क्रेडिट कार्ड की संख्या 10 करोड़ के करीब पहुंच गयी है.आपको बता दें कि बैंकिंग सिस्टम में कुल 9.79 करोड़ क्रेडिट कार्ड उपलब्ध थे.वर्ष 2022 में बैंकिंग प्रणाली में 1.22 करोड़ क्रेडिट कार्ड जोड़े गए थे जबकि 2023 में कुल 1.67 करोड़ नए क्रेडिट कार्ड जारी किये गए है. दिसंबर में सर्वाधिक क्रेडिट कार्ड जारी किये गए दिसंबर में कुल 19 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किये गए थे.

Credit card

HDFC Bank ने जारी किया सर्वाधिक Credit Card

HDFC बैंक निजी क्षेत्र का सबसे विशाल बैंक है. इस बैंक से सर्वाधिक क्रेडिट कार्ड जारी किया है. आपको बता दें कि कुल क्रेडिट कार्ड में सिर्फ एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड कि सांख्या 1.98 करोड़ है. यह अकड़ा नवंबर तक सिर्फ 1.95 करोड़ था. दरअसल बैंक ने यह भी बताया हैं कि उसका लक्ष्य 2 करोड़ तक का है. बैंक ने कहा कि जनवरी में बैंक 2 करोड़ के लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता हैं.

Credit card

Credit card के कारण बढ़ा लाखों रूपये का खर्च

क्रेडिट कार्ड से लोगों कों सहूलियत जरूर मिल जाती है. पैसे न रहने पर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर आप कोई भी सामान लें सकते हैं अगर समय के भीतर भुगतान कर देते हैं तो कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं लगता है. लेकिन इससे लोगों का खर्च भी बढ़ गया है वैसे पैसे ना रहने पर लोग खर्च कम करते थे अब ऐसा नहीं है अब क्रेडिट कार्ड परचेस पावर दें दिया है. आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड के जरिये होने वाला खर्च बढ़कर दिसंबर 2023 में 1.65 लाख करोड़ रूपये पहुंच गया जो नवंबर में सिर्फ 1.61 लाख करोड़ रूपये ही था.

यह भी पढ़ें –जल्द पूरा कर लें जरूरी काम,फरवरी महीने में 11 दिनों तक Bank रहेंगे बंद!