Hyundai Creta Price Hike: सबकी पसंदीदा Creta की बढ़ी कीमत, जानें कितनी महंगी हुई?

Simran

Hyundai Creta Price Hike: हुंडई ने इस साल जनवरी में (New Hyundai Creta) को लॉन्च किया था और तब से इस गाड़ी ने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में धूम मचा दी है। फरवरी और मार्च में इसकी शानदार बिक्री हुई है। फरवरी में इसकी 15,276 यूनिट्स बिकी थीं, जो मार्च में 16,458 यूनिट्स पर पहुंच गईं। मार्च 2024 में क्रेटा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई। अब हुंडई ने इस नई क्रेटा की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसकी कीमत में यह पहली बढ़ोतरी है। हालांकि हुंडई क्रेटा के बेस मॉडल E की कीमत और दो टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। ये वेरिएंट पहले वाली ही कीमत पर उपलब्ध होंगे।

कितनी बढ़ी कीमत

05 03 2024 0015 23667466

हुंडई की इस मिड साइज एसयूवी की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये है। वहीं, 1.5 टर्बो डीसीटी एसएक्स (ओ) और 1.5 टर्बो डीसीटी एसएक्स (ओ) डुअल टोन मॉडल की कीमत 20 लाख रुपये और 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। अन्य सभी पेट्रोल मॉडल की कीमत में 3,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हुंडई क्रेटा के डीजल मॉडल की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। डीजल रेंज में सिर्फ टॉप मॉडल SX(O) 1.5 AT और SX(O) 1.5 AT डुअल-टोन की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इन दोनों की कीमतें पहले की तरह ही हैं, यानी 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) और 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)। बाकी सभी डीजल मॉडल की कीमतों में 10,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

इंजन

cretabig 1

गौरतलब है कि क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में आती है- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 113bhp और 143.8Nm का टॉर्क, टर्बो इंजन 158bhp और 253Nm का टॉर्क और 1.5-लीटर डीजल इंजन 114bhp और 250Nm का टॉर्क देता है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं। तीनों इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल में CVT, टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड डुअल-क्लच और डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर मिलता है।