Bank से ना मिल पा रहा हो लोन ख़राब हो क्रेडिट स्कोर,तब इस कार्ड से आसानी से मिलगा लोन,पढ़ें पूरी ख़बर

Anjali Tiwari

Bank (Google image)

Bank:जीवन में पैसे की अहमियत हर कोई जानता है. पैसे की जरूरत कब पड़ जाए इसके बारे में तो कुछ कहा ही नहीं जा सकता इसलिए हर व्यक्ति चाहता है की कुछ बैकअप प्लान रख के चला जाए. नौकरीपेशा व्यक्तियों कों क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है इसलिए उन्हें लोन लेने या कुछ खरीदने के लिए सोचना नहीं पड़ता. लेकिन अगर आप नौकरी पेशा नहीं है या आपकी कोई मंथली इनकम नहीं है तो आपका सिविल माइनस में हो सकता है ऐसे में तब आप ना तो क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल है और ना ही आपको लोन मिल पायेगा.

दरअसल बैंको द्वारा जो ग्राहकों कों क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाती है वों क्रेडिट कार्ड कोलैटरल फ्री होते हैं. मतलब इस कार्ड के लिए आपको कुछ सिक्योरिटी नहीं जमा करना पड़ता. लेकिन अगर आप सामान्य क्रेडिट कार्ड में हक़दार नहीं है तो आपके पास दूसरा विकल्प है. दरअसल ऐसी स्थि‍ति में सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड आपके काम आ सकता है. आइये आपको बताते है कि यह सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड आखिर क्या है? और यह आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है? और इसका इस्तेमाल कैसे करना है.

Bank

क्या है सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड? (Bank)

आमतौर पर यूज होने वाले क्रेडिट कार्ड के जैसा ही होता ही होता है यह सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड थोड़ा अलग होता है. क्यों कि इसके लिए आपको सिक्योरिटी मनी डिपाजिट करना है. दरअसल यह आम क्रेडिट कार्ड के तरह कोलैटरल फ्री नहीं होता है. यह कार्ड आपको कोलैटरल डिपॉजिट के बदले मिलता है. ज्यादातर यह कार्ड उन व्यक्तियों के लिए लाभदायक है जिनका FD उनके बैंक में जमा है. दरअसल अगर आपकी FD (Fixed Deposit) आपके बैंक में जमा है तो उसपर आपको बैंक द्वारा व्याज मिलता है. और उसी FD के 85% अमाउंट तक का सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा इस कार्ड से आपके FB के व्याज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Bank

सिक्योर्ड क्रेडिट के फायदे है नुकसान

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे अनेक है. अगर आपका सिविल स्कोर ख़राब है तब भी इस कार्ड के जरिये आपको लोन मिल जायेगा नौकरी पेशा ना होने पर भी आप अपने मनपसंद की चीजों पर खरीद सकते है. सबसे बड़ी बात इस कार्ड कों यूज़ करने से आपके FD के व्याज पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन इस कार्ड से नुकसान भी है. अगर आप इस कार्ड से पैसा यूज़ कर लेते है और उस अमाउंट कों वापस नहीं करते तो उतना पैसा बैंक आपके FD जमा से रिकवर कर लेती है.

आम क्रेडिट कार्ड से कितना अलग है सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड

•आम क्रेडिट के तुलना में यह कार्ड थोड़ा भिन्न है और उसके अपेक्षा थोड़ा इजी और सिंपल भी है.
•आम क्रेडिट कार्ड के मुकाबले इसमें आपको व्याज कम देना पड़ेगा
•समय समय पर भुगतान करने से आपका सिविल अच्छा हो जायेगा जिससे आपको भविष्य में लोन आसानी से मिल सकता है
•आम क्रेडिट कार्ड के अप्रूवल के लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है जबकि सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है.

ये भी पढ़ें:Bank:अब नहीं कर पाएंगे UPI i’d से पेमेंट?क्या हैं NPCI की नई गाइडलाइन? पढ़ें पूरी ख़बर