Rekha की पहली फिल्म में इस एक्टर ने की थी उनके साथ घटिया हरकत, करा था जबरदस्ती यह काम

Nitin

रेखा (Rekha) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह 60 साल की उम्र पार करने के बाद भी अपनी खूबसूरत अदाओं से सभी को दीवाना बनाती हैं। आज भी जब लोग इस खूबसूरत हुस्न को बड़े पर्दे पर देखते हैं तो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं। रेखा उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में फिल्मों में कदम रखा। दरअसल, जब रेखा महज 13 साल की थीं, तब आर्थिक तंगी के कारण रेखा ने फिल्मों की ओर रुख किया। उनके खूबसूरत अंदाज को देखकर उस दौर के सभी बड़े अभिनेता उनके दीवाने हो गए। रेखा की दिलकश अदाओं का हर कोई दीवाना था, मगर उनकी खूबसूरती उन पर भारी पड़ गई। आइए आपको बताते हैं कि जब रेखा ने बॉलीवुड में कदम रखा तो उनके साथ क्या गलत हुआ, जिसके कारण वह सहम गईं और कई रातों तक सो नहीं पाईं।

रेखा ने अपने करियर की शुरुआत की 13 साल में

b1a30fef4f76c4b1b56f909a3fdbe8775f5e0b97f2b12fe3a7f1fcb686858e48.0

बता दे कि जब वह महज 13 साल की थीं तो उन्होंने फिल्म अंजाना सफर से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म से उन्हें ऐसी पहचान मिली कि रेखा ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, मगर इस फिल्म में रेखा के साथ ऐसा गलत काम हुआ कि वह कई रातों तक ठीक से सो नहीं पाईं। जिसकी सच्चाई खुद रेखा ने सबको बताई है। रेखा ने अपने बयान में बताया कि जब वह इस फिल्म में काम कर रही थीं तो उनके एक्टर विश्वजीत थे जो उनसे उम्र में काफी बड़े थे। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म के हीरो ने रेखा के साथ ऐसी कौन सी हरकत की थी, जिसके कारण रेखा कई रातों तक सो नहीं पाई थीं।

पहली फिल्म में विश्वजीत ने रेखा के साथ की थी जबरदस्ती

941adb2f3b5a59a5c1233fe72b3c412a5df5c4a477f639b6cac1b4c814789d75.0

हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद बताया कि जब वह पहली फिल्म में विश्वजीत जैसे बड़े हीरो के साथ काम कर रही थीं, तो उनके साथ बहुत कुछ गलत हुआ। दरअसल, इस फिल्म के हीरो विश्वजीत ने रेखा को बिना बताए उनके साथ जबरदस्ती की थी और रेखा चाहकर भी कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि विश्वजीत उनसे उम्र में काफी बड़े थे। हालांकि बाद में इस फिल्म के डायरेक्टर ने खुद बताया था कि उन्होंने विश्वजीत को ऐसा करने के लिए कहा था ताकि रेखा ऐसा रिएक्शन दें जिसके लिए वह बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं। यह बात रेखा को बिल्कुल पसंद नहीं आई और वह कई दिनों तक दोबारा इस फिल्म के सेट पर नहीं आईं और आंसू बहाती रहीं, जिसकी सच्चाई वह कई सीरियल्स में बता चुकी हैं।