Indiavswestindies: भारत का वेस्टइंडीज दौरा अपने अंतिम चरण में है। जहां पर पांच मैचों की बड़ी T20 सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से हुई थी। जिसमें टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को (1-0) से मात दी थी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने अपना शानदार प्रदर्शन दोहराते हुए (2-1) से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली थी। टेस्ट और वनडे के बाद अब T20 सीरीज भी अपने अंतिम चरण में आ गई है। हालांकि T20 में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पहले दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को हरा दिया था।
दो मुकाबले हारने के बाद भारत के लिए सीरीज के बचे तीनों मैच करो या मरो की स्थिति में है। इसी कड़ी में तीसरे मुकाबले में भी वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को 160 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और दोनों सलामी बल्लेबाज जल्द ही आउट हो गए। लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव और युवा तिलक वर्म ने टीम के लिए अहम साझेदारी बनाई जिसके चलते टीम इंडिया 13 गेंदे रहते यह मैच जीत गई।
17 सालों का सूखा मिटा पायेगी वेस्टइंडीज?
बता दें कि वेस्टइंडीज ने भारत को पिछली बार साल 2006 में किसी द्विपक्षीय सीरीज में हराया था। 2006 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर आई थी तब वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने ब्रायन लारा की कप्तानी में भारत को 4-1 से मात दी थी। लेकिन उसके बाद से वेस्टइंडीज भारत को किसी भी फॉर्मेट की द्विपक्षीय सीरीज में हरा नहीं पाया है। ऐसे में यदि वेस्टइंडीज यह T20 सीरीज जीतने में कामयाब होती है तो यह उनकी 17 सालों बाद टीम इंडिया के खिलाफ किसी द्विपक्षीय सीरीज में जीत होगी।