iPhone 14 Discount: अब तक की सबसे सस्ते कीमत में खरीद डाले, मात्र 18 हजार में यहां लगी बंपर सेल

Simran

iPhone 14 Discount : एप्पल ने इसी साल अपना ब्रांड न्यू iPhone 15 लांच कर दिया है लेकिन लोगों के बीच से अभी भी (iPhone 14) का क्रेज नहीं गया है। एप्पल चाहे कोई भी मॉडल लांच कर दे लेकिन लोगों की पहली पसंद iPhone 14 ही बनी हुई है। इसलिए जब भी आईफोन 14 पर ऑफर निकलता है लोग भारी मात्रा में उस ऑफर पर टूट पड़ते हैं। और ऐसा एक बार फिर से देखने को मिल रहा है क्योंकि आईफोन 14 पर एक बार फिर से फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भरी डिस्काउंट ऑफर निकाल दिया है जिसमें आपको काफी सस्ते कीमत पर आईफोन 12 मिल सकता है।

Flipkart से खरीदे iPhone 14 सबसे सस्ते कीमत पर

Prabhatkhabar 2022 09 c15df621 e63f 4166 b7fe 5558445d12c1 iphone 14 made in india

      फ्लिपकार्ट ने iPhone 14 फोन के 12 GB मॉडल पर भारी छूट की घोषणा की है। बता दें कि iPhone 14 को केवल पिछले साल लॉन्च किया गया था वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत ₹66900 है, लेकिन दिवाली के अवसर पर, फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत लगभग ₹12000 तक कम कर दी है, जिसके कारण आप इस सुंदर फोन को केवल ₹56900 में प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन पर एक और बंपर छूट दी गई है, जिसके कारण आप इस फोन को सिर्फ ₹18000 रुपए में अपना बना सकते हैं।

मात्र 18 हजार में खरीदें iPhone 14, बस करना होगा ये काम

abfa7098 074c 46cb 8a2b 16c83fbf6d9b.jpg

      Apple के iPhone 14 की कीमतों पर यह शानदार ऑफर किसी और ने नहीं बल्कि फ्लिपकार्ट जैसी भरोसेमंद कंपनी ने दिया है। वैसे तो फ्लिपकार्ट का यह डिस्काउंट महज ₹12000 का है, लेकिन एक्सचेंज बोनस के तहत आप इस पर ₹38000 का भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। दरअसल, अगर आप iPhone 14 को अपना बनाने के लिए पुराने Apple मॉडल को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको इस पर ₹38000 रुपए तक की भारी छूट मिलती है, जिसके बाद इस फोन की कीमत सिर्फ ₹18000 रुपए हो जाती है, जिसके कारण अब हर कोई इसे खरीद रहा है।