बॉलीवुड और हॉलीवुड फैशन सेंस को टक्कर देने वाली उर्फी जावेद को आखिर आज कौन नहीं जानता? भले ही उर्फी जावेद ने टीवी एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत करी लेकिन वो अपने सफलता के मुकाम तक अपने टैलेंटेड फैशन डिजाइन की वजह से ही पहुंची है। उर्फी के लुक्स और उनके कपड़े अक्सर लोगो को हक्का बक्का कर देते है। उन्हें अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से ही वाह वाही और ट्रोल दोनों होना पड़ता है। लेकिन इस बार उर्फी जावेद ने बेशर्मी न दिखाते हुए घाघरे से अपना लुक क्रिएट किया है। तो क्या यह लुक नेटीजंस को पसंद आएगा? चलिए इससे पहले उर्फी का घाघरा लुक देख लेते है।
पहली बार घाघरा में नजर आई उर्फी जावेद
अब जब उर्फी ने घाघरा पहना है तो कोई साधारण सा घाघरा तो बिल्कुल नहीं होगा बल्कि उसमें कुछ कुछ न गजब की कारीगरी तो जरूर होगी। ठीक इसी तरह यह घाघरा किसी कपड़े का नही बल्कि बालों में लगाने वाले गजरे का है। जी हां यह बिल्कुल सच है की उर्फी ने फुल लेंथ गजरे का घाघरा पहना है, लेकिन उनका स्टाइल यही नहीं रुकता उनके गजरे वाले घाघरे में हाई थाई लॉग कट भी है जो इसे साधारण घाघरे से अलग बनाती है।
गजरे के घाघरे में खूबसूरती का ढाया कहर
इस वीडियो को उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया था। इस वीडियो की शुरुआत ने उर्फी जावेद एक संस्कारी महिला की तरह हाथों में लाल मेंहदी लगे देखा जा सकता है। इसके बाद उनका फेस दिखा है उन्होंने हाई ब्रेड बनाया है जिसे उन्होंने गजरे से खूबसूरत तरीके से कवर किया है। वो दिखने में काफी प्यारी और खूबसूरत लग रही थी। जिसके बाद वो अपनी ज्वेलरी को दिखाती है और फिर अपना पूरा लूक दिखाती है।
वायरल वीडियो में देखें पूरा लूक
https://www.instagram.com/reel/CqzxIDlg3Zc/?igshid=MmJiY2I4NDBkZg==
अब हमने आपसे उनके खूबसूरत घाघरा की तारीफ तो कर दी लेकिन आपको यह नहीं बताया कि उन्होंने घाघरे के ऊपर ब्लाउज क्या पहना था। तो आपको बता दे, वो उर्फी जावेद है बिना कोई कारनामा किए रह ही नहीं सकती इसलिए वो ब्लाउज लेस थी। उन्होंने कोई ब्लाउज नहीं पहना था और अपने दोनों हाथों से अपना बदन ढाका हुआ था। वहीं कॉमेंट बॉक्स में एक ने लिखा “मुझे लगा कुछ ट्रेडिशनल पहना होगा बट ” तो दूसरे ने लिखा ” रमजान में भी हद है”