Aishwarya Rai को Jaya Bachchan ने भरी महफिल में कह दी थी इतनी बड़ी बात, ऐश्वर्या राय लगी थी फूट फुटकर रोने

Nitin

Updated on:

जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने भरी सभा में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के लिए ऐसी बात कह दी, जिससे ऐश्वर्या भरी सभा में रोने लगीं और ऐश्वर्या का रो-रोकर बहुत बुरा हाल हो गया था, जिसके बाद अब हर कोई उनके लिए काफी कुछ बोलता नजर आ रहा है।

1608317493 5fdcfa35592aa aishwarya rai bachchan

हर कोई यही कहता नजर आ रहा है कि आखिर जया बच्चन ने ऐश्वर्या को ऐसा क्या कहा जिसकी वजह से वह सबके सामने इस तरह रोने लगीं। तो चलिए आपको इस खबर में आगे बताते है ऐश्वर्या राय की रोने की वजह क्या थी?

 

जया बच्चन ने भरी महफिल में ऐश्वर्या के लिए बोली इतनी बड़ी बात

0e7c7d7ad5a37b9cc582f999420cdc358c25b

जया बच्चन को अक्सर सभी से लड़ते हुए देखा गया है, क्योंकि हाल ही में एक और बड़ी खबर सामने आई है, जो इस समय काफी चर्चा में है। बताया जा रहा है कि जया बच्चन ने सबके सामने ऐश्वर्या राय के लिए कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद भरी सभा में ऐश्वर्या राय फूट-फूटकर रोने लगीं।

jaya

ऐश्वर्या राय के आंखों से आंसु भरकर टपकती रही, क्योंकि जया बच्चन ने कुछ ऐसा कहा था जिसके बाद खुद जया बच्चन भी खुद को रोक नहीं पाईं और उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। आखिर जया बच्चन ने ऐश्वर्या को क्या कहा, जिसके कारण वह चर्चा में आ गई, इसका खुलासा आगे करते है।

 

इस वजह से रोई थी ऐश्वर्या राय

18 25 297961442aish2

जया बच्चन इस वक्त मीडिया में सुर्खियों में हैं क्योंकि हाल ही में खबर सामने आई है कि उन्होंने ऐश्वर्या को कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद ऐश्वर्या खूब रोई और उसके बाद अब हर कोई इसी बारे में बात कर रहा है। आपको बताते चले कि ऐश्वर्या अपने बच्चन फैमिली के बेहद करीब हैं, और फैमिली में सबसे ज्यादा

Aishwarya Rai 18 1

अपनी सास जया बच्चन के सबसे ज्यादा करीब हैं, इसीलिए आज जया बच्चन ने अपनी बहू के लिए एक बड़ी बात कही है। ऐश्वर्या सबके सामने। आपको बता दें, जया बच्चन ने बोला था की ऐश्वर्या से अच्छी लड़की और कोई नहीं है उनकी नजरो में इतना सुनते ही ऐश्वर्या के आंखों से आंसू आ गए।