JDJ11: डांस रियलिटी शो Jhalak Dikhla Jaa 11 (JDJ 11) चर्चा का विषय बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट शिव ठाकरे JDJ 11 के फिनाले के इतने नज़दीक आकर शो से बाहर हो गए लेकिन उनके शो से बाहर होने पर उनके फैन्स JDJ 11 के मेकर्स पर भड़क गए हैं. फैंस का कहना है कि शिव ठाकरे के साथ अन्याय हुआ है वह फिनाले में होना डिजर्व करते हैं.
JDJ 11 के टॉप 5 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स
Jhalak Dikhla Jaa 11 (JDJ 11) के हाल ही के एपिसोड में शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए.शो में सबसे पहली फाइनलिस्ट बनीं बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी वहीं शोएब इब्राहिम ने सेमीफाइनल में पूरे 30 अंक प्राप्त करने वाले पहले सदस्य रहे और टॉप 5 में भी अपनी जगह बना ली. इन दोनों के अलावा श्री राम चन्द्रा और अदरीजा भी टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में सफल रहे.
शिव ठाकरे और धनश्री के बीच हुआ मुकाबला
वहीं धनश्री वर्मा और शिव ठाकरे टॉप 5 के लिए सबसे नीचे थे. दोनों के बीच फाइनलिस्ट बनने के लिए मुकाबला भी हुआ. मुकाबले में धनश्री वर्मा ने डिप्रेशन पर बेस्ड परफॉर्मेंस दी जबकि शिव ठाकरे ने एनर्जेटिक और फन से भरपूर डांस किया. दोनों के परफॉर्मेंस में धनश्री वर्मा जीत गई और कम नंबर की वजह से शिव ठाकरे शो से बाहर हो गए. शिव ठाकरे के एविक्शन से उनके फैंस काफी दुखी हैं और मेकर्स पर बुरी तरह भड़के भी है. उन्होंने मेकर्स की आलोचना की और उन्हें रणनीति के तहत निकालने के आरोप लगाए. फैंस का मानना है कि शिव विनर बनना डिजर्व करते हैं.
शिव ठाकरे के JDJ 11 से बाहर होने पर भड़के फैंस
फाइनल की इतने नज़दीक आकर शिव ठाकरे शो से बाहर हो जाते हैं और टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाते.कई लोगों ने शिव ठाकरे को मराठी होने की वजह से बाहर निकालने के मेकर्स पर आरोप लगाए हैं. दरअसल, शिव ठाकरे के लिए आखिरी समय में को रियाग्राफर बदल दिया गया था, जिसका खामियाजा उन्हें एविक्ट होकर भुगतना पड़ा. शिव के एविक्ट होने पर फरहा खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी तीनों इमोशनल होते हुए नज़र आए थे.
वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में झलक दिखला जा 11 के हाल ही एपिसोड में शो में बतौर गेस्ट गुरु रंधावा और सई मांजरेकर आए. दोनों ने शो पर अपने फिल्म का प्रमोशन करते हुए परफॉर्म भी किया.
ये भी पढ़ें :Bhelpuri Recipe: सिर्फ 5 मिनट में झटपट बनाएं चटपटी भेलपूरी, पढ़ें बेहतरीन रेसिपी