Jhalak Dikhla Jaa 11 में पहुंचे शाहिद को देख एक्साइटेड हुईं मनीषा रानी,एक्टर ने कही ये बात

Anjali Tiwari

Jhalak Dikhla Jaa 11

Jhalak Dikhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो Jhalak Dikhla Jaa 11 के हाल ही के एपिसोड में शाहिद कपूर और कृति सेनन अपने फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” के प्रमोशन के लिए सेट पर पहुंचे थे. शाहिद कपूर को सेट पर देखकर बिहार की रानी मनीषा रानी भी बेहद एक्साइटेड हो जाती हैं और वह अभिनेता के साथ खुब मौज मस्ती और डांस करते नज़र आती है.

Jhalak Dikhla Jaa 11

Jhalak Dikhla Jaa 11 के सेट पर पहुंचे कृति शाहिद

Jhalak Dikhla Jaa 11 में हाल ही एपिसोड अपने फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” के प्रमोशन के लिए शाहिद कपूर और कृति सेनन शो‌ के सेट पर नज़र आए. शो में शाहिद कपूर को देखकर मनीषा रानी काफी एक्साइटेड नज़र आईं. बता दें कि मनीषा रानी ” बिग बॉस ओटीटी 2″ में नज़र आ चुकी है. शो में तो पहले उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन बाद में उन्होंने अपने चुलबुले अंदाज और मनोरंजन से सबका दिल जीत लिया है.

Jhalak Dikhla Jaa 11

मनीषा रानी बतौर वाइल्ड कार्ड शो में आई नज़र

Jhalak Dikhla Jaa 11 में बतौर वाइल्ड कार्ड मनीषा रानी ने एंट्री ली थी. उन्हें डांस रियलिटी शो में देखकर उनके फैन्स भी बहुत खुश नज़र आ रहें हैं. मनीषा रानी भी अपने फैन्स को कभी नाराज़ नहीं करती हैं,शो में वह एक से बढ़कर पर्फोर्मेंस दे रही है और दर्शकों को इंटरनेट कर रही है. शो के हाल ही के एपिसोड में कृति सेनन और शाहिद कपूर अपने फिल्म के प्रमोशन के चलते शो में नज़र आए.मनीषा रानी ने शाहिद कपूर के खूब मौज मस्ती की और डांस भी किया.

Jhalak Dikhla Jaa 11

शाहिद कपूर ने मनीषा को लेकर कहीं ये बात

Jhalak Dikhla Jaa 11 में शाहिद कपूर को देखकर टीम की ओर इशारा करते हुए कहती हैं कि ” गाना बजाओ ना यार, डांस करेंगे, शाहिद कपूर बार-बार नहीं मिलने वाले हैं.” इसके बाद मनीषा रानी और शाहिद कपूर
“जब वी मेट” के गाने पर डांस करते हैं. मनीषा रानी को देखकर शाहिद कपूर कहते हैं कि ” मैंने आज तक ऐसी लड़की नहीं देखी जो डायलॉग भी बोल सकती है और कॉमेडी भी कर सकती है.” शाहिद कपूर के कहने बाद मनीषा रानी कहती हैं कि ” दिवाना भी बना सकती है “. शाहिद कपूर यह सुनकर स्माइल करने लगते हैं.

Jhalak Dikhla Jaa 11

बता दें कि डांस रियलिटी शो “Jhalak Dikhla Jaa 11″ शनिवार और रविवार रोज 9:30 बजे सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर आता है.”

ये भी पढ़ें:प्रोमो में दिखी Bigg Boss 17 के ट्रॉफी की पहली झलक,कौन बनेगा इसका विनर?