Jhalak Dikhla Jaa 11 पहुंचा अपने अंतिम पड़ाव पर,फाइनलिस्ट का नाम आया सामने

Anjali Tiwari

Updated on:

Jhalak Dikhla Jaa 11

Jhalak Dikhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो Jhalak Dikhla Jaa 11 अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट को तो मिल चुके हैं और जल्द ही शो को अपना विनर मिल जाएगा.Jhalak Dikhla Jaa 11 फिनाले डेट की फिनाले डेट आ चुकी है.शो के ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. प्रशंसकों को Jhalak Dikhla Jaa 11 के फिनाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार हैं बता दें कि जल्द ही शो के निर्माता रियलिटी शो के विनर की घोषणा करेंगे, जो नवंबर 2023 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.

Jhalak Dikhla Jaa 11

Jhalak Dikhla Jaa 11 के विजेता का नाम आया सामने

डांस रियलिटी शो Jhalak Dikhla Jaa 11 को कौन जीतेगा यह तो समय आने पर ही पता चलेगा. बता दें कि जब से चैनल ने फिनाले के बारे में घोषणा की हैं तब से हर किसी के मन में यही सवाल है. शिव ठाकरे, श्रीराम चंद्रा, धनश्री वर्मा, अद्रिजा सिन्हा, मनीषा रानी और शोएब इब्राहिम विजेता ट्रॉफी के लिए कम्पटीट कर रहे हैं.

Jhalak Dikhla Jaa 11

Jhalak Dikhla Jaa 11 शो 3 मार्च को समाप्त नहीं हो रहा है. हालांकि अब तक इसके बारे में कोई विशेष अपडेट है. Jhalak Dikhla Jaa 11 के फिनाले की तारीख 2 मार्च निर्धारित की गई है. यह एक ब्लॉकबस्टर फिनाले होगा जिसमें सितारों से सजी परफॉर्मेंस आपने पहले कभी नहीं देखी होंगी. इस हफ्ते एक और प्रतियोगी शो से बाहर हो जाएगा और हमारा झलक दिखला जा 11 टॉप हो जाएगा.

रिपोर्टस के मुताबिक शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट शिव ठाकरे, शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा और अद्रिजा सिन्हा जैसे खिलाड़ी सेमीफाइनल सप्ताह में आगे बढ़ गए हैं. उनमें से एक इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा, जिससे हमें Jhalak Dikhla Jaa 11 के टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल जाएंगे.

Jhalak Dikhla Jaa 11

बता दें कि टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम टॉप 6 कंटेस्टेंट में शामिल हैं. शोएब अपनी कोरियोग्राफर अनुराधा लेंगर के साथ शो में नज़र आ रहे हैं. वहीं अद्रिजा सिन्हा और उनके कोरियोग्राफर आकाश थापा भी शो के विनर बनने की रेस में आगे बढ़ रहे हैं.बिहार की रानी मनीषा रानी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में आ रहीं हैं, अब मनीषा अपने कोरियोग्राफर आशुतोष पवार के साथ टॉप 6 में पहुंच गई हैं.

वहीं सिंगर श्रीराम चंद्र की कोरियोग्राफर है सोनाली कर.धनश्री की कोरियोग्राफर है सागर बोरे. बता दें कि शो के विनर को अबू धाबी में बसे यास आइलैंड के ट्रिप पर जाने का मौका मिलेगा. विनिंग सेलेब्रिटी के साथ में उसके कोरियोग्राफर के लिए भी यह ट्रिप है.

ये भी पढ़ें:Jhalak Dikhla Jaa 11 के टॉप 6 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स, शो के विनर को मिलेगा ये प्राइस