Jhalak Dikhla Jaa 11 में नज़र आएंगे शाहिद और कृति सेनन, लगेगा डांस का तड़का

Anjali Tiwari

Jhalak Dikhla Jaa 11

Jhalak Dikhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा का सीज़न 11 बड़ा ही धमाकेदार जा रहा है. शो के पीछले एपिसोड में अभिनेत्री जूही चावला बतौर गेस्ट शो में नज़र आईं थीं. वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि अब शो में अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कृति सेनन बतौर गेस्ट अपने फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” का प्रोमोशन करने आ रहे हैं.

Jhalak Dikhla Jaa 11

Jhalak Dikhla Jaa 11 में नज़र आएंगे कृति और शाहिद

Jhalak Dikhla Jaa 11 डांस रियलिटी शो बेहद ही शानदार है. शो का नया प्रोमो हाल ही में सामने आया है. प्रोमो में कृति सेनन और शाहिद कपूर बतौर गेस्ट शो में नज़र आ रहे हैं. बता दें कि शाहिद कपूर और कृति सेनन का नया फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ” 9 फरवरी को रिलीज़ होने वाला है.

Jhalak Dikhla Jaa 11

जिसके प्रमोशन में शाहिद कपूर और कृति सेनन बड़े जोरों – शोरों से लगे हुए हैं. दोनों अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए जल्द ही “Jhalak Dikhla Jaa 11 ” में भी नज़र आएंगे. शाहिद कपूर अपने डांस मूव्स के लिए बेहद फेमस है और कृति सेनन भी फिल्म में ट्रेलर में जबरदस्त डांस मुव्स कर रही हैं. अब दोनों को एक साथ देखना डांस रियलिटी शो बेहद दिलचस्प होने वाला है.

Jhalak Dikhla Jaa 11

पीछले हफ्ते संगीता फोगाट हुई थी शो से बाहर

बता दें कि शो के पीछले एपिसोड में जब जश्न ए जूही और कॉस्टयूम ड्रामा हुआ था तब कम अंक के चलते संगीता फोगाट शो से बाहर हो गई थी और बाहर होने पर काफी इमोशनल भी हो गई. वहीं दूसरी तरफ उनके बाहर होने पर Bigg Boss ott 2 की कंटेस्टेंट मनीषा रानी काफी इमोशनल हो गई थी. अब आगे शो के लेटेस्ट एपिसोड में पता चलेगा कि शो में इस कौन सा थीम होगा और कौन-सा एक और सदस्य शो को अलविदा कहता है.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 के चलते मेंटली डिस्टर्ब हुई अंकिता लोखंडे, शो को लेकर कहीं ये बात