Jhalak Dikhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो “Jhalak Dikhla Jaa 11 ” में इस हफ्ते बेहद ही हैरान करने वाला एलिमिनेशन हुआ. जी हां आपको भी यह जानकार हैरानी होगी कि इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट का शो से पत्ता साफ हुआ है वह और कोई नहीं बल्कि “पुष्पा इम्पॉसिबल” फेम एक्ट्रेस करुणा पांडे हैं. इस एलिमिनेशन से उनके फैन्स के साथ शो के जज भी हैरान रह गए.
“पुष्पा इम्पॉसिबल” फेम एक्ट्रेस हुई jhalak Dikhla Jaa 11 से बाहर
“Jhalak Dikhla Jaa 11” के हाल ही के एपिसोड में कृति सेनन और शाहिद कपूर की जबरदस्त एंट्री से सभी दर्शक और कंटेस्टेंट एक्साइटेड दिखाई दिए. वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी भी एक्टर शाहिद कपूर के साथ मौज मस्ती और डांस करते नज़र आईं.
लेकिन शो में इस हफ्ते सबसे शॉकिंग चीज जो हुई वह रही “पुष्पा इम्पॉसिबल” फेम करुणा पांडे की एलिमिनेशन. बता दें कि करूणा पांडे जजेस की मनपसंद कंटेस्टेंट की लिस्ट में थी, उनके शो से बाहर होने पर जजेस को भी तगड़ा झटका लगा है.
धमाकेदार रहा करूणा का सफर
Jhalak Dikhla Jaa 11 में करूणा पांडे का सफर बेहद ही धमाकेदार रहा. पुष्पा इम्पॉसिबल फेम करूणा पांडे जजेस की फेवरेट कंटेस्टेंट में से एक थी. करूणा पांडे शो में एकलौती एक कंटेस्टेंट थी जिसे पूरे 30 मार्क्स मिल चुके थे. करूणा पांडे का शो में सफर बेहद ही धमाकेदार रहा. उनको डांस के साथ – साथ एक्टिंग का भी बहुत शौक था. Jhalak Dikhla Jaa 11 में करूणा मशहूर कोरियोग्राफर विवेक चेचरे करुणा के डांसिंग पार्टनर थे. दोनों ने अपने डांस परफॉर्मेंस से मंच पर धमाल मचाया है.आज भले ही वह शो का हिस्सा नहीं है लेकिन उन्होंने अपने डांस और अदाओं से सबको अपना दिवाना बना दिया है.
ये भी पढ़ें:Tata Punch EV Unveil Date: आज झलक दिखलाएगी Punch EV, जाने सारी डिटेल्स