जम्मी और कश्मीर के छात्रों के लिए जरूरी सूचना है। जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JKBOPEE) ने JKCET की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी है। बता दें कि बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोर्स -2023 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अब तक किसी भी कारणवश आवेदन नहीं कर सकें है वे आधिकारिक वेबसाइट www.jkbopee.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल थी। बता दें कि रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ने के बाद किसी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार को विस्तृत नोटिस जरूर देखना चाहिए जो यहां नीचे मौजूद है। ध्यान दें कि उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹1000 का भुगतान करना होगा।
इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन या किसी भी तरह की समस्या आने पर आवेदक आई.टी. के हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार इन फोन नं. 0194-2437647 / 0194-2433590/ / 0191-2470102 / 0191-2479371 पर या इस संबंध में किसी भी सहायता / मार्गदर्शन के लिए helpdeskjakbopee@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
JKCET 2023: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jkbopee.gov.in पर जाएं।
इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
फिर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
अब फॉर्म जमा करें और भविष्य की जरूरत को देखते हुए प्रिंट निकाल लें।