Kangana Ranaut: साल 2023 की सबसे बेहतरीन बॉलीवुड फिल्म के बारे में पूछा जाए तो फिल्म ’12वीं फेल’ का नाम सबसे पहले आता है। इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया है। इस फिल्म के दर्शक ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स भी फैन हो गए हैं, जिन्होंने फिल्म और इसकी कास्ट की जमकर तारीफ की है और अब इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल हो गया है। एक्ट्रेस ने फिल्म और विक्रांत मैसी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।
’12वीं फेल’ की फैन हुईं कंगना रनौत
दरअसल, ’12वीं फेल’ में विक्रांत मैसी की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट में लिखा है- ”क्या शानदार फिल्म है… हिंदी मीडियम से होने के नाते, मैं एक ग्रामीण गांव से हूं और मैं अपने स्कूल ”ए” से हूं। सामान्य जाति का छात्र जो 1977 में बिना आरक्षण के प्रवेश परीक्षा में बैठा था, मैं पूरी फिल्म के दौरान रोता रहा, उफ्फ मैं कभी भी फ्लाइट में इतना नहीं रोया, मेरे सह-यात्रियों ने चिंतित आखों से मेरी ओर देखा “देख रहा हूँ, मैं शर्मिंदा।”
कंगना ने विक्रांत मैसी की तारीफ की
अपनी अगली स्टोरी में कंगना ने विक्रांत मैसी की तारीफ करते हुए लिखा- विधु सर ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया है। विक्रांत मैसी अद्भुत हैं। वह आने वाले सालों में इरफ़ान खान साहब की कमी पूरी करेंगे। प्रिय, आपकी प्रतिभा को सलाम।