Kareena Kapoor ने खरीदी यह आलीशान कार, कीमत सुनकर निकल जायेगा पसीना

Nitin

करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं जिन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसकी वजह से आज बच्चा-बच्चा करीना कपूर का नाम जानता है। करीना कपूर की जिंदगी की बात करें तो उनकी निजी जिंदगी हमेशा से ही काफी दिलचस्प रही है क्योंकि करीना कपूर ने जिस शख्स से शादी की है वह उनसे काफी बड़े हैं और शादी से पहले यह शख्स दो बच्चों के पिता थे। अगर हम सीधे शब्दों में कहें तो करीना कपूर ने दो बच्चों के पिता सैफ अली खान नाम के मशहूर बॉलीवुड अभिनेता से शादी की है। करीना कपूर इस समय अपनी निजी जिंदगी को लेकर नहीं बल्कि अपनी नई और शानदार कार को लेकर मीडिया में सुर्खियों में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी कुछ समय पहले ही करीना कपूर ने एक बेहद शानदार और शानदार कार खरीदी है जिसकी कीमत करोड़ों में है।

करीना कपूर ने खरीदी ये महंगी कार

804fa3cd4f5a83c5a79c8dd3869627e60fef2fcbed14693b5dcdd7e41dfad179.0

करीना कपूर का नाम बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में गिना जाता है और इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि करीना कपूर को उनके सभी प्रशंसक प्यार से बेबो कहकर बुलाते हैं। करीना कपूर की बात करें तो उन्होंने इस इंडस्ट्री में खूब पैसा कमाया है। यही वजह है कि करीना कपूर आज रानी जैसी जिंदगी जीती हैं। करीना कपूर इस समय मीडिया में सुर्खियों में हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल ही में करीना कपूर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जो यह है कि करीना कपूर ने एक बहुत महंगी और शानदार कार खरीदी है जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। अगर हम करीना कपूर की इस कार की बात करें तो इसका नाम मर्सिडीज-बेंज एस 350डी है, जो एक बेहद ही शानदार कार है, जिसके अंदर बैठकर ऐसा लगता है जैसे यह कोई कार नहीं बल्कि कोई महल है जो चार पहियों पर चलता हो।

करीना कपूर ने खरीदा मर्सिडीज का लेटेस्ट मॉडल

7cb733ec9e214d52baaa1413c53f9ba10d9afb414a0c2a9b60ccf09ed41614ed.0

करीना कपूर इस समय अपनी नई और शानदार कार की वजह से मीडिया में सुर्खियों में हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में करीना कपूर ने एक नई और शानदार कार खरीदी है जिसकी कंपनी का नाम मर्सिडीज है। इस कार की बात करें तो करीना कपूर ने इसे अपने पैसे से खरीदा है और यह उनके नाम पर है। आपको बता दें कि करीना कपूर ने करीब 2 करोड़ रुपए देकर अपनी नई मर्सिडीज खरीदी है, जिसके कारण यह चर्चा का विषय बन गई है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। यह मर्सिडीज एक सेडान कार है जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई रानी इस कार में सफर कर रही हो। आसान शब्दों में कहें तो करीना कपूर की ये मर्सिडीज एक क्लास कार है।