Kareena Kapoor ने खोला अपनी जिदंगी का बहुत बड़ा राज, बोली – मेरे साथ बेड पर ही करते है…

Nitin

करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही जानी-मानी अभिनेत्री हैं, उन्होंने कई हिट बॉलीवुड फिल्में की हैं, जिसके कारण वह अक्सर मीडिया में चर्चा में रहती हैं। वह आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं। इसके साथ ही वह अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर खबरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन आज वह अपनी फिल्मों को लेकर खबरें नहीं लाती हैं बल्कि आज वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरें लाती हैं क्योंकि हाल ही में एक खबर सामने आई है कि करीना कपूर खान ने सार्वजनिक रूप से अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताई हैं, जिनकी मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। बताया गया है कि करीना कपूर की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं, जिनके बारे में जानकर उन्हें अक्सर रात में नींद नहीं आती है और यही वो चीजें हैं, जिन्हें वह ढूंढती रहती हैं।

करीना कपूर की जिंदगी से जुड़ी बातें आईं सामने

79bf28852567d6c90fbd692f8578185b8d764d0c258bb2acc9f68fe151c2e8fd.0

करीना कपूर इस समय मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं क्योंकि हाल ही में खबर सामने आई है कि करीना ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताई हैं, जिसके कारण हर कोई उनकी खूब चर्चा करता नजर आ रहा है। करीना ने बताया कि वो अक्सर कुछ बातों को याद करके रत भर सोती नहीं है इसी कारण अब जाकर करीना ने सभी को अपना ये दुःख बताया है, उन्होंने बताया है कि वे उन दिनों को याद करके रोती है जब वो अपनी मां और बहन को रोते देखती थी। तब वो काफी परेशान हो जाती थी, जिसकी वजह से वो उन बातों को याद करके आज भी रोती है, लेकिन अब सभी को यही जानना है की करीना कपूर की मां और बहन किस वजह से रोती थी।

मां और बहन को देखकर रोती थीं करीना कपूर

d5652a0c5c83d7959414176a8ab8388761add51abac1fa8af70dc24f9493b3f5.0

करीना कपूर आज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया में चर्चा में हैं क्योंकि अब सालों बाद ये बात सामने आई है जिसे खुद करीना कपूर ने बताया है। कहा जाता है कि करीना कपूर आज भी अक्सर इन बातों के बारे में सोचती रहती हैं। उन्हें रात में नींद नहीं आती है, जिसके कारण अब हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। आपको बता दें कि करीना कपूर अक्सर अपनी मां और बहन को देखकर रोती रहती थीं। आपको बता दें कि इसके पीछे की वजह यह है कि करीना कपूर ने अपना रोल अपनी बहन करिश्मा को दिया था। करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा को अपना रोल मॉडल बताती रही हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वह करिश्मा की आंख में आंसू देख कर बेचैन हो जाती थीं क्योंकि उन्होंने करिश्मा का बॉलीवुड में जाने से पहले का स्ट्रगल उन्होंने देखा है, वह उनके दिमाग में आज भी है करिश्मा और अपनी मां को उन्होंने रात-रात भर रोते देखा है, जिसको याद करके वो आज भी रोती है।