कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की लिपलॉक ने बढ़ा दी सबके दिलों की धड़कने

Nitin

जब से साजिद नाडियाडवाला और नमः पिक्चर्स की सत्यप्रेम की कथा का टीजर रिलीज़ हुआ है, इसने कुछ ही समय में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया है। लेकिन इससे पहले, निर्माताओं ने दर्शकों को फिल्म के पहले गाने ‘नसीब से’ की एक झलक दिखाई, जिसके रिलीज होने का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

 

कार्तिक और कियारा ने किया लिपलॉक

zh4p9uv7ccpa1 scaled

आखिरकार, अब दर्शकों की बेचैनी खत्म हो गई है, ‘नसीब से’ रिलीज हो गया हैं। वहीं कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के चाहने वालो को यह गाना बहुत पसंद आएगा। गाने में दोनों सितारों ने फुल सिजलिंग केमिस्ट्री को दिखाया है और यह केमिस्ट्री और बढ़ जाती है जब दोनों एक साथ लिप-लॉक करते हैं। दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री एक बार फिर लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली है। सिर्फ इस गाने को ही देखने के बाद फैन्स फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

 

पायल देव और विशाल मिश्रा की आवाज ने दिलों में भरा रोमांस

karthik kiss 1684390287870 1684390296955

पायल देव द्वारा इस गाने को कंपोज्ड किया गया है, वहीं गाने के गायक और गायिका की बात करें तो पायल देव और विशाल मिश्रा ने इस गाने को खूबसूरती से गाया है। गाने के बोल ए.एम. तुराज द्वारा लिखित है। गाने में दर्शाएं गए खूबसूरत सीन की हरी-भरी, पहाड़ियों वाली वादियों में खो जाए गाने के बोल और उसके धुन को सुनकर ही कोई भी दीवाना हो जाएगा।

 

दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री ने लूटा दिल

kiara kartik 1 1000x600 1

यह गीत कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ब्लॉकबस्टर जोड़ी की सुपर केमिस्ट्री को खूबसूरती से सामने लाता है और लंबे समय के बाद अब सिनेमाघरों में रोमांस के मौसम की वापसी करता है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक साढ़े दो करोड़ व्यूज मिल गए है।जनता अपना प्यार बखूबी बरसा रही हैं।

 

जून में रिलीज होगी फिल्म

1809956 whatsapp image 2023 05 18 at 5.59.03 pm

गाने की धुन वास्तव में दिलों को छू जाती है और दर्शकों के मन में लंबे समय तक रहती है। कश्मीर के खूबसूरत सुरम्य स्थानों में फिल्माया गया यह गीत वास्तव में इस रोमांटिक संगीतमय प्रेम गाथा से एक भावपूर्ण धुन है। वहीं आपको बता दे, “सत्यप्रेम की कथा” फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।