कैटरीना कैफ का शादी के बाद छलका दर्द, बोली विक्की मेरी शक्ल देखना पसंद नहीं करते अब 

Nitin

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनके अंदाज की दुनिया दीवानी है। दिसंबर 2021 में जब इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने विक्की कौशल से शादी की तो कई लोगों ने उनके इस फैसले की आलोचना की थी। दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि विक्की कौशल बॉलीवुड के नए अभिनेता हैं, जबकि कैटरीना के पास सलमान खान जैसा एक बड़ा विकल्प था, जो बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक है,

1efe3bfe48472b4ec0333dd1e10fda5b94fb511cb91512ffdc5207f0fa07a92b.0

मगर फिर भी कैटरीना कैफ ने विक्की को अपने हमसफर चुना। जिनके साथ वह पिछले डेढ़ साल से अपनी जिंदगी बहुत खुशी से जी रही हैं, मगर हाल ही में कैटरीना ने अपना दर्द बयां किया है, जिसे सुनकर कोई यकीन नहीं कर पा रहा हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है, वो दर्द जो कैटरीना को परेशान कर रहा हैं।

 

कैटरीना कैफ की सुबह शक्ल नहीं देखना चाहते विक्की

0c15912e57bbf63c1368d1beba90a639fac928a7dedeba54a4daca18afeebd99.0

बता दे कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है, मगर हाल ही में कटरीना कैफ ने ऐसी बात कह दी है कि सभी को लगने लगा है कि विकी कौशल और कटरीना कैफ के बीच कुछ अनबन चल रही है। दरअसल इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है कि विकी कौशल रात में उनके साथ बहुत प्यार से पेश आते हैं, मगर सुबह होते ही वो उनसे सीधे बात नहीं करना चाहते, बल्कि उनसे दूर भागने की कोशिश करते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि विक्की कौशल अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों करते हैं?

 

अपनी पत्नी के साथ ऐसा व्यवहार इस कारण से करते हैं विक्की कौशल

7ea86d4d1e0986dfdc75c40cffa38ec05f56409ba860f0fa6c8e4a1c4188f0e0.0

लोगों ने जैसे ही कैटरीना कैफ के मुंह से सुना कि उनके पति विक्की कौशल उनके साथ समय बिताने के लिए सुबह नहीं उठते हैं और उनका चेहरा नहीं देखना चाहते हैं, पहले तो किसी को यकीन नहीं हुआ, मगर खुद विक्की कौशल ने भी कैटरीना कैफ से सहमत थे और कहा कि वह वास्तव में सुबह कैटरीना कैफ से बात नहीं करना चाहते हैं। दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि विक्की कौशल उन लोगों में से हैं जो देर तक सोना पसंद करते हैं वहीं कटरीना कैफ सुबह बहुत जल्दी उठ जाती हैं और सुबह उठते ही लगातार बातें करती रहती हैं। जिसके कारण विक्की कौशल उनसे दूर भागते हैं और वह अपने बिस्तर पर आराम करता है।