Khatron ke Khiladi 14: रोमानिया में शुरू हुआ पॉपुलर स्टंट रियलिटी शो,ये कंटेस्टेंट हुआ शो से बेघर!

Anjali Tiwari

Khatron ke Khiladi 14

Khatron Ke Khiladi 14: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला स्टंट बेस्ट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 14 वा सीज़न शुरू हो गया है. इस सीज़न की शूटिंग रोमानिया में शुरू हुई है. हाल ही में Khatron ke Khiladi 14 से एक नई अपडेट सामने आई है जिसमें इस हफ्ते एक एक्टर शो से बेघर हो गया. तो चलिए फटाफट जानते हैं कि खतरों के खिलाड़ी के 14 वें सीज़न के हाल ही के एपिसोड के बारे में –

Khatron ke Khiladi 14

Khatron Ke Khiladi 14 से सामने आई अपडेट

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला स्टंट बेस्ट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 14 वा (Khatron ke Khiladi 14) सीज़न शुरू हो गया है.इस बार के सीज़न की शूटिंग मुंबई में नहीं बल्कि रोमानिया में हो रही है. खतरों के खिलाड़ी का 14 वा सीज़न लगातार सुर्खियों में रहती हैं. इस सीज़न के कंटेस्टेंट की बात करें तो इस सीज़न में शालीन भनोट,अभिषेक कुमार, असीम रियाज, सहित कई कंटेस्टेंट्स इस बार के सीजन का हिस्सा है.

Khatron ke Khiladi 14

इस कंटेस्टेंट को रोहित शेट्टी ने बताया विनर

घर-घर में मशहूर स्टंट बेस्ट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 14 वा सीज़न हाल ही में शुरू हुआ और सामने आई अपडेट के अनुसार शो में रोहित शेट्टी एक कंटेस्टेंट को विनर बताया है. जी हां हम बात कर रहे हैं बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुके शालीन भनोट की.

Khatron ke Khiladi 14

अपडेट के अनुसार रोहित शेट्टी ने शालीन भनोत की बहुत तारिफ करते हैं और उनकी तारीफ करते हुए कहते हैं कि उनके अंदर खतरों के खिलाड़ी के विनर की क्वालिटी नज़र आती है. अपडेट के अनुसार शालीन भनोत को इस सीज़न का फाइनलिस्ट भी बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Veg Roll: घर पर मिनटों में बनाएं स्वाद में लाजवाब वेज रोल, पढ़ें इसकी रेसिपी