Kitchen Tips: इस किचन टिप्स से लम्बे समय तक स्टोर करके रखें नींबू,एक बार जरूर ट्राई करें

Anjali Tiwari

Kitchen Tips

Kitchen Tips: नींबू तो ज्यादातर घरों में पाया जाता है क्योंकि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. नींबू एसिडिक नेचर का होता है इसलिए अगर आप इसे सही तापमान पर स्टोर करके नहीं रखते हैं तो यह बहुत जल्दी खराब हो जाता है. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे Kitchen Tips को लेकर आए हैं जिसका उपयोग करके आप नींबू को लम्बे समय तक स्टोर कर के रख सकते हैं और आपका नींबू जल्दी खराब भी नहीं होगा. तो देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं इस किचन टिप्स के बारे में –

Kitchen Tips

नींबू को ऐसे करें लम्बे समय तक स्टोर (Kitchen Tips)

नींबू को लम्बे समय तक स्टोर करके रखने के लिए आप इन Kitchen Tips का उपयोग कर सकते है इन टिप्स को उपयोग कर सकते है. इसका उपयोग करके आपका नींबू लम्बे तक स्टोर करके भी रख सकते हैं और आपका नींबू जल्दी खराब भी नहीं होगा.

Kitchen Tips

टाइट कंटेनर

नींबू को लम्बे समय तक स्टोर करके रखने के लिए टाइट कंटेनर का उपयोग कर सकते है. टाइट कंटेनर नींबू को लम्बे समय तक स्टोर करने में बहुत कारगर साबित होता है.इसको उपयोग करने के लिए आपको कंटेनर को अच्छे से धोकर सूखा लेना है और इसके बाद एक पॉलीथिन में इसे पैक करके एयर टाइट कंटेनर में रख देना है और इस कंटेनर को फ्रिज में रख देना है. इस टिप्स का उपयोग करके आप लम्बे समय तक नींबू को स्टोर करके रख सकते है.

b6b63cd575b7a55d70095ddecd0b05f1c3596cd9

जिप-लॉक बैग

नींबू को लम्बे समय तक स्टोर करके रखने के लिए आप जिप-लॉक बैग का उपयोग कर सकते हैं ऐसा करने से आपका नींबू खराब नहीं होगा. जिप-लॉक बैग आपको आसानी से मार्केट में मिल जाता है.

तेल का उपयोग

तेल का उपयोग करके आप नींबू को लम्बे समय तक स्टोर करके रख सकते है.इसके लिए आपको तेल को हाथों पर लगा लेना है और हल्के हाथों से इसे नींबू पर लगा लेना है. अब नींबू पर तेल लगाने के बाद आपको इसे एक डब्बे में स्टोर करके रख देना है.फिर इस डब्बे को आपको फ्रिज में अच्छे से स्टोर करके रख देना है. ऐसा करने से आप नींबू को लम्बे समय तक स्टोर करके रख सकते है.

ये भी पढ़ें:Recipe: ऐसे तैयार करें बेहद लज़ीज़ पत्ता गोभी सब्जी,नोट कर लें रेसिपी