Paytm payment bank: सरकारी हो या प्राइवेट सभी बैंको पर नियंत्रण भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Resrve Bank Of India) का रहता है. अगर आरबीआई के नियमों का पालन बैंको द्वारा नहीं किया तो आरबीआई इन बैंको पर कार्यवाही भी करता है. ऐसे ही अब पेटीएम पेमेंट बैंक पर RBI का चाबुक चला है. दरअसल RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक से किसी भी तरह के लेनदेन पर रोक लगा दिया है. यह नियम 29 फरवरी से लागू होगा. 29 फरवरी से पेटीएम बैंकिंग सुविधा अपने ग्राहकों कों नहीं दें पायेगा.
RBI ने क्यों लिया Paytm Payment bank पर एक्शन
आरबीआई ने यह एक्शन इसलिए लिया क्यों की पेजीएम ने केंद्रीय बैंक के गाइडलाइन का अनदेखी किया है. दरअसल 11 मार्च 2022 कों आरबीआई ने एक नोटिस जारी करते हुए यह निर्देश दिया था कि पेटीएम पेमेंट बैंक अब किसी भी तरह के नये ग्राहकों कों नहीं जोड़ेगा तथा एक IT टीम से ऑडिट कराएगा.जब तक जांच नहीं हो जाता तब तक नए ग्राहक नहीं जोड़ा जा सकता. आपको बता दें कि पेटीएम पेमेंट गेटवे ही नहीं बल्कि एक बैंकिंग प्लेटफार्म भी है इसलिए आरबीआई के सभी नियमों का पालम पेटिएम कों करना पड़ेगा.
Paytm payment bank के ग्राहकों कों क्या
करना चाहिए
Paytm पेमेंट बैंक के ग्राहकों कों कुछ बातों समझना बहुत जरूरी हैं जैसे 29 फ़रवरी 2024 के बाद paytm पेमेंट बैंक के ग्राहकों के खाते में किसी भी तरह का कोई भी अमाउंट जमा नहीं किया जा सकेगा.
पेटीएम वॉलेट,प्री पेड सेवा तथा फास्टैग इन सुविधाओं का उपयोग paytm एप्प के जरिये नहीं किया जा सकेगा.सरल भाषा के कहें तो paytm के पैसा नहीं भेजा जा सकेगा.
पेटीएम पेमेंट बैंक में 29 फरवरी के बाद डिपाजिट नहीं कर सकते हैं लेकिन अगर आपके खाते में पैसा हैं तो उसे निकाल सकते हैं.
Paytm payment bank ने अपने ग्राहकों से क्या कहा
पेजीएम पेमेंट बैंक ने अपने ग्राहकों कों ध्यान में रखते हुए उनका विशेष ख्याल रखा है. एक प्रेस रिलीज़ में bank ने बताया है कि आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रहा है. वे चिंताओं को तुरंत दूर करने के लिए रेगुलेटर के साथ सहयोग कर रहे हैं. यूजर्स को सेविंग अकाउंट्स, वॉलेट, FASTags और NCMC खातों में अपनी जमा राशि के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वे अब भी बिना किसी प्रभाव के अपने रुपयों का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें –Bank द्वारा दिया गया कर्ज कैसे बन जाता है एनपीए ? PNB समेत इन बैंको की स्थिति सबसे ज्यादा नाजुक