Mahesh Bhatt के पास नहीं थे एक वक्त पर खाने के लिए पैसे, तब अपने बेटी से करवाया था यह काम

Nitin

महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े डायरेक्टर माने जाते हैं। वह न केवल फिल्मों का शानदार निर्देशन करते हैं, बल्कि वह आज बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। सभी का कहना है कि महेश भट्ट ने अपनी मेहनत के दम पर आज बॉलीवुड में खास पहचान बनाई है और इसी वजह से हर कोई उनकी खूब तारीफ करता नजर आता है, मगर आपको बता दें कि महेश भट्ट के लिए इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था, अगर उनकी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने उनका साथ न दिया होता। महेश भट्ट कई मौकों पर अपनी बेटी पूजा भट्ट का शुक्रिया अदा कर चुके हैं और हाल ही में जब वह बिग बॉस में आए तो उन्होंने एक ऐसा सच बताया जिससे पूरी दुनिया अंजान थी। आइए आपको बताते हैं कि कैसे उन्होंने सबके सामने पूजा भट्ट का शुक्रिया अदा किया है क्योंकि उन्होंने तब उनका साथ दिया था जब उनके पास कुछ नहीं था।

 

महेश भट्ट के पास खाने के लिए कुछ नहीं था

c4c20fb1f8887da3672c11df09c4b1c5004b9b174cea15df5afb8f4ea58b2781.0

महेश भट्ट आज बॉलीवुड के ऐसे डायरेक्टर हैं जिनके पास ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं हैं, मगर हाल ही में इस मशहूर डायरेक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि जिस वक्त उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं।

f845b01d57553632d178a2db843bab760dca82a7522f9cfd1ae8fe8942244ca5.0

उस वक्त वह भारी कर्ज में डूबे हुए थे और उनके पास आय का कोई जरिया नहीं था, मगर तभी उनकी लाडली पूजा घर से बाहर निकली और कुछ ऐसा करने लगी जिससे परिवार की हालत सुधर गई। जैसे ही महेश भट्ट ने यह बयान दिया है, हर कोई पूजा भट्ट की तारीफ करता नजर आ रहा है, जिन्होंने अपने पिता के मुश्किल वक्त में हालात को संभाला था।

 

पूजा भट्ट ने किया था मुश्किल वक्त पर यह काम

f23900f5b3338597769986ad9ec872c23a0d477775231646ff95a3006459e380.0

 

महेश भट्ट ने बताया कि जब उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई और ऐसा लगने लगा कि वह मुंबई में नहीं रह पाएंगे, तब उनकी बड़ी बेटी पूजा भट्ट ने उन्हें आगे बढ़ाया, उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद उनकी बेटी ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और सबसे पहले वह छोटे-मोटे प्रमोशन में नजर आने लगीं और उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया।

3fca3e94be91c05a81a9ecb8f8e92292dd8c84aefcaf5538b2bc492dc60850c7.0

महेश भट्ट ने बताया कि बेटी की वजह से वह भी घर की जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए और अपने काम पर ध्यान देने लगे। जिसका नतीजा ये हुआ कि उसके बाद महेश भट्ट बॉलीवुड के एक सफल निर्देशक बन गए और महेश भट्ट का मानना है कि आज वो जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में उनकी बेटी पूजा भट्ट का सबसे अहम योगदान रहा है।