Sushmita Sen के साथ भीड़ में यह अश्लील हरकत कर गए थे Mahesh Bhatt एक्ट्रेस ने रोकर बताया अपना दर्द

Nitin

भारत की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक सक्सेसफुल मॉडल होने के साथ साथ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री रही हैं। अपनी खूबसूरती और प्यारी बातों के फेमस सुष्मिता सेन ने एक से बढ़कर एक सफर अभिनेताओं के साथ काम किया है और उनका खुद का करियर भी काफी सफल रहा है। सुष्मिता सेन अपने बयानों के कारण भी लाइम लाइट में रहती हैं क्योंकि वह बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई सबके सामने लाती हैं जिसे कोई अभिनेत्री कभी सामने नहीं लाती और उनका शिकार बन जाती हैं। 

 

सुष्मिता सेन ने महेश भट्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा

navbharat times 92597771

सुष्मिता सेन ने हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इस तथ्य से सभी भली भांति परिचित है कि महेश भट्ट की छवि एक ऐसे डायरेक्टर की है जो हमेशा अभिनेत्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

Sushmita Sen mahesh bhatt

अब ऐसे में चलिए आपके सामने महेश भट्ट के बारे में एक और कड़वी सच्चाई पेश करते है जिसका खुलासा खुद अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने किया है, जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।

 

महेश भट्ट ने सुष्मिता सेन की भरी महफिल में उछाली थी इज्जत

b9b07b62725a527d1ae0645dd29e990d

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की बेबाक क्वीन है जो किसी भी बात को सबके सामने बोलने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाती हैं। अब ऐसे में एक्ट्रेस ने महेश भट्ट के बारे में एक बयान दिया है। सुष्मिता सेन में खुलासा करते हुए बताया “वह महेश भट्ट के साथ फिल्म दस्तक में काम कर रही थीं और वह अपना सीन परफॉर्म कर रही थीं तभी महेश भट्ट सबके सामने आ गए और उनसे जोर-जोर से बोलने लगे और कहते नजर आए कि तुम्हें जरा भी अदाकारी नहीं आती।

photocollage 2022720133541857 685x457 1

इसे सुनने के बाद सुष्मिता सेन थोड़ा शॉक हो गई बात थी क्योंकि वहां काफी भीड़ थी। लेकिन महेश ने सबके सामने सुष्मिता सेन को भला बुरा बोलना जारी रखा। इसके बाद सुष्मिता सेन ने महेश भट्ट को ऐसा जवाब दिया जिसके बाद सब उनकी तारीफ करने लगे।

 

सुष्मिता सेन ने महेश भट्ट को दिया करारा जवाब

navbharat times 92597770

इतना ही नहीं सुष्मिता ने यह भी बताया कि उनकी आंखों में आंसू देखने के बाद भी महेश ने उन्हें डांटना बंद नहीं किया, जिससे सुष्मिता सेन नाराज हो गईं और जल्दी-जल्दी अपना काम करने लगीं, उसके बाद जब दिन का काम खत्म हुआ। महेश भट्ट ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था।

download 9 7

फोन करके कहा कि आपने गुस्सा होने के बाद जो परफॉर्मेंस दिखाई वो बेहतरीन थी और महेश भट्ट चाहते थे कि सुष्मिता सेन गुस्सा होने के बाद अपने चेहरे के हाव-भाव दिखाएं, जिसके चलते उन्होंने सबके सामने ऐसी बात कही। सुष्मिता सेन के इस बयान को सुनने के बाद हर कोई महेश भट्ट के अनुभव की तारीफ कर रहा है जो कलाकार का बेस्ट वर्जन सामने लाता है।