Mahindra Diwali Offer : दिवाली का दिन किसी भी चीज को खरीदने के लिए सबसे शुभ अवसर माना जाता है, जिसके कारण हर कोई दिवाली (Mahindra Diwali Offer) पर कार या सोने की कोई वस्तु खरीदना पसंद करता है। दिवाली के शुभ मौके पर गाड़ियों पर जबरदस्त ऑफर आया है, जिसके बाद लोग गाड़ी खरीदने के लिए शोरूम के बाहर लाइन में खड़े हैं। इस ऑफर की बात करें तो आप महज 20 हजार रुपए में कार का रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर करा सकते हैं। जी हां, और जिस कंपनी की कार आप महज 20,000 रुपए में खरीद सकते हैं उसका नाम महिंद्रा है। चलिए जानते है आप महज 20 हजार रुपए में महिंद्रा की कौन सी कार अपने नाम पर रजिस्टर करा सकते हैं।
Mahindra की ये लोकप्रिय XUV मिलेगी अब सिर्फ 20,000 रुपए के अंदर
महिंद्रा की गाड़ियों की बात करें तो आज इस कंपनी की गाड़ियां नाम से बिकती हैं और लोग इन गाड़ियों को खरीदने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। जी हां, महिंद्रा कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जो यह है कि आप महज 20,000 रुपए में महिंद्रा की एक धांसू एसयूवी अपने नाम कर सकते हैं। अगर हम महिंद्रा की इस शानदार एसयूवी की बात करें तो इसका नाम Mahindra XUV 700 है। यही कारण है कि महिंद्रा कंपनी आज पूरी दुनिया में मशहूर है। आगे हम आपको बताएंगे कि कैसे महिंद्रा इस शानदार XUV 7OO को सिर्फ 20 हजार रुपए में अपने नाम पर रजिस्टर करा सकती है।
जाने कैसे मात्र 20,000 रुपए में Mahindra XUV 700 को अपना बना सकते है
महिंद्रा की XUV 7OO एक तगड़ी गाड़ी है जिसके अंदर फीचर्स की जरा भी कमी नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि इस गाड़ी में कुछ फीचर्स तो ऐसे है जो कि volvo जैसी बड़ी कम्पनी की महंगी गाड़ी के अंदर है। यही कारण है कि महिंद्रा की ये गाड़ी आज मार्केट में खूब बिक हैं। महिंद्रा कंपनी की इस XUV 7OO में इंटीरियर भी बहुत शानदार है जो कि इसे ओर भी सुंदर बनाता हैं। आपको बता दे कि महिंद्रा की इस XUV 7OO को आप सिर्फ़ 20 हज़ार रुपए देकर अपने नाम लिखवा सकते है क्योंकि यह 20 हज़ार ही महिंद्रा ने इसका बुकिंग अमाउंट रखा है बाक़ी बात करे इसकी क़ीमत की तो वह लगभग 25-30 लाख रुपए हैं। जिसे आप 20% डाउनपेमेंट देकर और बाक़ी की क़ीमत की किश्ते बँधवाकर अपना बना सकते हैं।