Mahindra XUV300 एक बार फिर नए अवतार में Creta और Brezza का खेल खत्म करने को तैयार!

Simran

Mahindra XUV300 : Creta और Brezza का पेंट झाड़ रही (Mahindra XUV300) लुक और फीचर्स के मामले होगी एकदम Luxury, ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों न.01 की होड़ मची हुई है ऐसे में मार्केट में इन दिनों Creta से लेकर Brezza की SUV तहलका मचा रही है। जिसके दमदार फीचर्स को देखकर हर कोई इसे खरीदना पसंद कर रहा है। अब इसके बीच Mahindra ने भी अपनी शानदार XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉच करने करने की घोषणा कर दी है। जिसका लुक टेस्टिंग के दौरान देखने को मिला। अगर आप भी XUV300 खरीदने की सोच रहे हैं तो स्पोर्टी लुक वाली XUV300 के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जान ले

Mahindra XUV300 में हैं कमाल के फीचर्स

mahindra xuv300 67989994

महिंद्रा xuv300 लुक के मामले में तो जबरदस्त है ही लेकिन इसके फीचर्स भी सबके होश उड़ा रहे है। इसके कमाल के फीचर्स की बात करें तो इसमें अपडेटेड फ्रंट, नया टेल गेट, नंबर प्लेट हाउसिंग के साथ नया बंपर और नए टेल-लैंप मिलने की उम्मीद है, जो इसे बेहद शानदार बनाएगें। इसके अलावा इसमें आपको नया डैशबोर्ड इंफोटेनमेंट स्क्रीन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इस एसयूवी की लंबाई 4 मीटर से ज्यादा होगी जोकि गजब का लुक देगी। Mahindra XUV300 SUV में एक से बढ़कर एक फीचर्स को शामिल किया जा रहा है, जिसे जानकर सब इसे खरीदने के लिए बेताब है।

कम कीमत में दमदार इंजन के साथ मिलेगी Mahindra XUV300

xuv300 67720213

महिंद्रा XUV300 में फीचर्स के साथ दमदार इंजन भी है जो इसे बेहद पावरफुल बना रहा है। जिसकी बात करें तो इसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 117hp पावर जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। इसके साथ ही नया एएमटी टॉर्क कन्वर्टर मिलेगा। Mahindra XUV300 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत जानने के बाद सभी को खुशी हो रही है। बता दे, कंपनी ने इसके मौजूदा मॉडल की कीमत करीब 8.42 लाख रुपए रखी है।