Makeup Tips: क्या आपको भी आईलाइनर लगाना बहुत पसंद हैं लेकिन आईलाइनर लगाते समय आपके हाथ कांपते हैं? या फिर एक साइड तो आप बहुत अच्छी तरीके से आईलाइनर लगा लेती हैं लेकिन दूसरी तरफ लगाने में असफल रहती हैं. तो आज हम ऐसी (Makeup Tips) टिप्स आपके आंखों के लिए लाए हैं जिसमें हम आपके आंखों को और भी खूबसूरत बनाने के तरीके के बारे में बताएंगे और ऐसे टिप्स देंगे जिससे आप परफेक्ट आईलाइनर लगाने में सफल हो जाएगी.तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Makeup Tips के बारे में-
परफेक्ट आईलाइनर के लिए ट्राई करें ये Makeup Tips
- अगर आप पहली बार आईलाइनर का उपयोग कर रही हैं और आपकों इसके फैलने का डर है,तो आपको लिक्विड आईलाइनर के जगह पेंसिल आईलाइनर का उपयोग करना चाहिए.
- लिक्विड आईलाइनर की जगह पेंसिल आईलाइनर का उपयोग करने से यह स्मज प्रूफ के साथ वाटरप्रुफ भी हो जाता हैं.
- अक्सर हम आईलाइनर लगाते समय जो सबसे बड़ी गलती करते हैं, वह यह आंखों के अंदर से बाहर के तरफ आईलाइनर लगाते हैं जबकि हमें आंखों के बाहर के तरफ से अंदर के तरफ आईलाइनर लगाना चाहिए.
- इसके अलावा अगर आप लिक्विड आईलाइनर ट्राई करना चाहती है तो आपको हाथों को टेक देकर तब आईलाइनर लगाना चाहिए, ऐसा करने से आपका हाथ हिलेगा नहीं और आप आसानी से आईलाइनर लगा सकती हैं.
- आईलाइनर लगाते समय हमेशा ध्यान रखें कि आंखें खोल कर ही इसे लगाएं क्योंकि आंखों को बंद कर लेने से आईलाइनर फैलने की आशंका बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें:Kriti Sanon ने खोला अपनी सुंदरता का राज, करती है ये घरेलू नुस्खे