Malaika Arora पहुंची अपने एक्स हसबैंड की शादी में, तस्वीरें हुई वायरल

Nitin

Malaika Arora: 24 दिसंबर 2023 को सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड शौरा खान से शादी की। ये एक्टर की दूसरी शादी है। इससे पहले अरबाज खान की शादी एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा से हुई थी, लेकिन शादी के 19 साल बाद इन दोनों का तलाक हो गया। अरबाज की दूसरी शादी में उनका पूरा परिवार और उनका बेटा अरहान भी शामिल हुए, लेकिन क्या इस शादी में मलायका अरोड़ा शामिल हुईं? दरअसल, सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जो अरबाज खान की शादी के वक्त का है।

अरबाज की दूसरी शादी में शामिल हुईं थीं मलायका

647408099bc1d52762998be22f79c59f64c21ecb93c6927eb3a5b9b0a29f2e15.0

एक तरफ अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड शौरा से शादी कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ उनकी एक्स वाइफ मलायका अरोड़ा क्रिसमस मास में शिरकत करती नजर आईं। जी हां…मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा आधी रात को अपने परिवार के साथ स्पॉट की गईं। मलाइका के लुक की बात करें तो उन्होंने मिडनाइट मास के लिए फॉर्मल ब्लेजर के साथ व्हाइट आउटफिट पहना हुआ था। उन्होंने अपने बालों को लाल रिबन की मदद से खूबसूरत पोनीटेल में बांधा था और हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया था।

मलायका-अरबाज का तलाक हो चुका है

41241d8b35db7bf2aa2c7cef08cd948c095c609b27cf39bcf93f4d4526007ef1.0

आपको बता दें कि मलायका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में शादी की थी, लेकिन इस जोड़े ने मार्च 2016 में अलग होने की घोषणा की और शादी के 19 साल बाद मई 2017 में आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया। अरबाज और मलायका का एक बेटा अरहान है। जहां मलाइका अपने पूर्व पति की दूसरी शादी में शामिल नहीं हुई थीं, वहीं उनका बेटा अपने पिता की दूसरी शादी में खूब मस्ती करता नजर आया था। अरहान ने अपनी नई मां के साथ भी खूब तस्वीरें क्लिक करवाईं।