Mango shake: गर्मियों में झटपट बनाएं मैंगो शेक, पढ़ें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Anjali Tiwari

Mango shake

Mango Shake: गर्मियों में अगर आपको कुछ ठंडा और रिफ्रेशिंग पीने को मिल जाएं तो मज़ा ही आ जाएं. गर्मियां आएं और आम की बात ना हो ऐसा हो सकता है. आम फलों का राजा होता है और इसका शेक अगर आप गर्मियों में सेवन करें तो क्या बात है.ज्यादातर लोगों का फेवरेट होता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज के इस आर्टिकल में हम Mango shake की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं तो चलिए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Mango shake

आवश्यक सामग्री (Mango shake)

2 -पका हुआ आम
2 कप-दूध
1- चम्मच -ड्राई फ्रूट्स
3- चम्मच चीनी
5-आइस क्यूब्स

Mango shake

बनाने की विधि

Mango shake बनाने के लिए आपको सबसे पहले आम को ले लेना और इसे कुछ घंटों के लिए पानी में भिगोकर रख देना है.

अब कुछ समय बाद आपको आम को पानी से बाहर निकाल लेना है और इसके छिलके बाहर निकालकर आपको इसका गूदा भी निकाल लेना है.

Mango shake

अब आपको एक मिक्सर जार ले लेना और उसमें आम का गूदा डालकर एक कप दूध डाल लेना है और इसे अच्छे से पीस लेना है.

आप चाहें तो इसे कुछ देर फ्रिज में डालकर रख भी सकते हैं.ठंडा होने पर आपके आम का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा.

अब एक सर्विग ग्लास ले लेना और उसमें Mango shake डालकर कुछ बर्फ के क्यूबस और ड्राई फ्रूट्स डाल‌ लेना है. बस हो गया आपका बेहद स्वादिष्ट ठंडा-ठंडा Mango shake बनकर तैयार आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Soyabean Sabzi: घर पर मिनटों में ऐसे तैयार करें बेहद स्वादिष्ट सोयाबिन की सब्जी, पढ़ें आसान रेसिपी