Bigg Boss 17 के विनर मुनव्वर फारूकी पर भड़की मन्नारा चोपड़ा,कहा -” पब्लिक में माफ़ी चाहिए…”

Anjali Tiwari

Bigg Boss

Bigg Boss 17: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो Bigg Boss 17 सीज़न खत्म तो गया है और इसका विनर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी मिल चुका है.लेकिन इसकी चर्चा अभी भी जारी है. दरअसल,हाल ही में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट और रनरअप रहीं मन्नारा चोपड़ा शो के विनर मुनव्वर फारूकी पर भड़कती नज़र आई. उन्होंने तो मुनव्वर फारूकी को माफी तक मांगने की बात कह दी है.तो चलिए फटाफट जानते हैं कि क्या है पूरा मामला और क्यों मुनव्वर फारूकी पर भड़की मन्नारा चोपड़ा –

Bigg Boss 17

मन्नारा की हरकतों से अनकंफर्टेबल थे मुनव्वर

Bigg Boss 17 सीज़न खत्म हो चुका है और इसका विनर भी स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी मिल चुका है. शो में मुनव्वर फारूकी और मन्नारा चोपड़ा की बहुत अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली. शो में कभी वह दोस्त बनें तो कभी दुश्मन लेकिन दोनों ही देखने में बहुत इंट्रस्टिंग लगा. शो में मुनव्वर फारूकी ने मन्नारा चोपड़ा से जुड़ी एक बात कही थी जिसे सुनकर मन्नारा चोपड़ा का पारा हाई हो गया. दरअसल,शो में मुनव्वर फारूकी ने अंकिता लोखंडे से मन्नारा चोपड़ा को लेकर कहा था कि मन्नारा ने उन्हें किस किया और वे अनकंफर्टेबल हो गए थे. अब इसको लेकर मन्नारा ने रिएक्ट किया है. वो इतना गुस्सा हो गई हैं कि मुनव्वर से माफी मांगने तक की बात कह दी है.

बता दें कि Bigg Boss 17 के ग्रैंड फिनाले के कुछ दिन पहले ही मुनव्वर फारूकी ने अंकिता लोखंडे से ये शॉकिंग खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि “दिवाली वाली रात मन्नारा ने उन्हें Kiss किया था. उन्होंने इशारों में बताया कि उनके गाल पर किस किया था. जब अंकिता ने कहा कि उन्होंने तो नहीं देखा, इस पर मुनव्वर ने कहा कि “उन्होंने ये किसी को नहीं बताया है.”

Bigg Boss 17

मुनव्वर फारूकी ने मन्नारा चोपड़ा के बारे में खुलासा करते हुए कहा, “मैं बहुत अनकंफर्टेबल हो गया था, क्योंकि मैं हमेशा एक लाइन मेनटेन करता हूं. ये बात मैं उससे नहीं कहना चाहता, क्योंकि ये उसके लिए बहुत अजीब हो जाएगा.हम उस रात सोफे पर बैठे हुए थे. उसने 2-3 बार मेंशन किया कि ‘डांस अच्छा था’.”
उसने पूछा कि ‘डांस करते समय मजा आया’. मैंने कहा कि हां, मजा आया.

Bigg Boss 17

मुनव्वर पर भड़की मन्नारा चोपड़ा (Bigg Boss 17)

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी को अपनी “फैमिली” और “सच्चा दोस्त” कहा. वो बोलीं, “मेरे लिए मुनव्वर एक फैमिली की तरह है. मैं उन्हें सच्चे दोस्त की तरह मानती हूं और शो में उन्होंने मेरी काफी हेल्प की थी. मैंने शो में जितनी भी दोस्तियां की हैं, वो सब दिल से ही की हैं.” आगे जब मन्नारा चोपड़ा से किस वाले आरोप को लेकर सवाल पूछा गया तो वो शॉक्ड हो गईं. उन्होंने कहा, “ओह माई गॉड! ये बहुत अजीब बयान है. ऐसी कोई फुटेज नहीं है. मुझे नहीं पता कि उसने ये किस कॉन्टैक्स्ट में कहा है, लेकिन अगर उसने ऐसा कहा है, उसे पब्लिक के सामने मुझसे माफी मांगनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 के विनर मुनव्वर फारूकी पर भड़की मन्नारा चोपड़ा,कहा -” पब्लिक में माफ़ी चाहिए…”