सनी देओल के बेटे की शादी में शामिल हुए बॉलीवुड के कई सितारे वहीं इस सितारे ने नाच-नाचकर स्टेज तोड़ दिया…

Nitin

सनी देओल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सनी देओल ने अपने काम से अपना खूब नाम बनाया है, वहीं कुछ समय से फिल्मों से दूर रहने वाले सनी देओल की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म भी अगस्त के महीने में रिलीज होने वाली है। आपको बता दे सनी देओल का साल 2023 काफी अच्छा रहने वाला है क्योंकि वह इस साल काफी चर्चा में है। सनी देओल के चर्चे एक नहीं बल्कि कई सारे हैं। सबसे पहला चर्चा कर लेते हैं कि सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाली है वही सनी देओल के बेटे करण देओल की भी शादी हो गई है जिसके कारण वह सुर्खियां बैठे रहे हैं।

 

धर्मेंद्र की पोते की शादी में शामिल हुए बॉलीवुड स्टार्स

IMG 20230620 WA0019

सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी काफी धूमधाम से हुई है और इस शादी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्टस शामिल हुए हैं। इन स्टार्स ने सनी देओल के बेटे की शादी में जमकर डांस भी किया है और शादी में चार चांद लगा दिए। बता दे, शादी में सनी देओल के दोस्त और पिता धर्मेंद्र के भी दोस्त शामिल हुए थे वह सारे बड़े-बड़े नाम जो बॉलीवुड में है वह सभी सनी देओल के बेटे की शादी में शामिल हुए थे। बता दे, सनी देओल के बेटे की शादी कल संपन्न हो गई है वहीं कल शाम को रिसेप्शन पार्टी में इन सितारों को सपोर्ट किया गया।

 

कौन है करण देओल की दुल्हनियां?

IMG 20230620 WA0017

सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा आचार्य के साथ शादी की है। दिशा अचार्य मिडिल-ईस्ट में एक टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं। शादी में देओल परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ देखा गया है। वही बता दे वही बता दे इस शादी में सलमान खान आमिर खान शत्रुघ्न सिन्हा अनुपम खेर प्रेम चोपड़ा रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण जैसे बड़े-बड़े स्टार्स मौजूद हुए थे। वहीं रणवीर सिंह ने तो स्टेज पर नाच नाच कर आग लगा दी। फिलहाल सोशल मीडिया पर देओल परिवार की शादी की सुर्खियां बटोर रही है।