Masala Tea: बरसात के मौसम में चाय और पकौड़े ना हो ऐसा हो सकता है.छत पर बारिश की सुहाने मौसम में चाय और पकौड़े मिल जाएं तो मज़ा ही आ जाएं. आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे बेहतरीन Masala Tea की रेसिपी एक बार अगर आपने बारिश के मौसम में इसे ट्राई कर लिया तो यह आपका स्ट्रैस बस्टर होने के साथ-साथ आपको बहुत सुकुन भी देगा. तो चलिए फिर देर किस बात कि फटाफट आपके साथ शेयर करते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –
आवश्यक सामग्री (Masala Tea)
एक चम्मच चायपत्ती
दो चम्मच इलाइची
दो लौंग
6-7 तुलसी के पत्ते
स्वादानुसार चीनी
5-6 काली मिर्च
दालचीनी एक टुकड़ा
एक इंच अदरक
बनाने की विधि
Masala Tea बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पतीले में ड़ेढ कप पानी ले लेना है और इसमें आप अपने स्वादानुसार अदरक को कुटकर करके डाल देना है.
अब इसमें दो छोटी इलाइली, दो लौंग, तुलसी और कालीमिर्च को क्रश करके डालकर अच्छी तरह उबाल लेना है.
अब फिर पानी में इन सभी चीजों के साथ ही इसमें चायपत्ती डालें और इसे भी कुछ देर उबाल लेना है.
अब इसमें आपको स्वादानुसार चीनी डालकर सब चीजों के उबले के बाद इसमें दूध डाल देना है, थोड़ी देर चाय को और पका लेना है. बस आपकी गर्मागर्म Masala Tea बनकर तैयार है. आप बारिश में चाय के साथ अपने आप को रिलैक्स करें.
ये भी पढ़ें:Breakfast Recipe: सुबह के नाश्ते में बनाएं बिहार का मशहूर पराठा,नोट कर लें आसान रेसिपी