Mehndi Designs: मेहंदी अक्सर सभी लड़कियों का पसंदीदा होता है,शायद ही ऐसी कोई लड़की होगी जिसे मेहंदी लगाना नहीं पसंद होगा. अक्सर शादी या कोई त्योहार आता है तो लड़कियां मेहंदी लगाने के लिए बेहद उत्साहित रहती हैं.
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि उन्हें समझ नहीं आता कि कैसी मेहंदी लगाए जो बेहद आसान होने के साथ-साथ यूनीक भी दिखें. अगर आपको भी ऐसा कुछ कंफ्यूज़न हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही हैं तो आइए बिना देरी किए फटाफट देखते है लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइन (Mehndi Designs)को-
फूलों वाली मेहंदी (Mehndi Design)
फूलों वाली मेहंदी अक्सर ही ट्रेंड में रहती हैं. यह बेहद आसान होने के साथ-साथ बेहद दिलचस्प भी होती हैं. आप भी किसी शादी या त्योहार पर अपने हाथों को फूलों वाली मेहंदी की डिज़ाइन से सजा सकती है. यह डिजाइन बहुत ही आसान और सुंदर है. आप चाहें तो किसी भी ड्रेस पर इसको ट्राई कर सकते हैं.
गोल डिज़ाइन वाली मेहंदी
अगर आप भी सिंपल और बेहद खुबसूरत लुक चाहती है तो इसके साथ आप गोल डिज़ाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं.
गोल डिज़ाइन वाली मेहंदी (Mehndi Designs) सिंपल होने के साथ-साथ आपको बेहद प्यारा भी लुक देगी. शादी में सिंपल और सोबर लुक के साथ आप इसे बेहद आसाम से कैरी कर सकती हैं. यह देखने में बेहद खूबसूरत होती है इसके साथ ही आप चाहें तो इसे खुद से भी लगा सकती हैं.
हैवी लुक वाली मेहंदी
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें पूरे हाथ में भरी-भरी मेहंदी (Mehndi Designs)लगाना पसंद है तो आप इन हैवी लुक वाली मेहंदी को ट्राई कर सकती हैं. ये डिज़ाइन अक्सर इंडियन लुक के साथ बेहद सुंदर दिखाई देती हैं. ये डिज़ाइन देखने में यूनीक होने के साथ-साथ आपको बेहद आकर्षक लुक भी देते हैं.
ये भी पढ़ें:Bhelpuri Recipe: सिर्फ 5 मिनट में झटपट बनाएं चटपटी भेलपूरी, पढ़ें बेहतरीन रेसिपी