Urvashi Rautela से छीना गया था मिस यूनिवर्स का ताज, सुष्मिता सेन के कारण हुआ था यह काम

Nitin

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने रिश्तों की वजह से तो कभी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से। लेकिन इस बार वह अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सुष्मिता सेन को लेकर उर्वशी रौतेला ने कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं। उर्वशी रौतेला अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कहती या करती रहती हैं, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। दर्शक भी उनके दावों पर चुटकी लेने से बाज नहीं आते। हाल ही में ‘मिर्ची प्लस’ को दिए एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने विवादों समेत अपने शुरुआती दिनों के बारे में कुछ दिलचस्प बातें कहीं।

सुष्मिता सेन के बारे में बताई ये बात

23 03 2024 urvashi rautela and sushmita sen 23681264

ये तो सभी जानते हैं कि दो बार मिस यूनिवर्स बनने वाली उर्वशी रौतेला इकलौती भारतीय हैं। लेकिन इसके पीछे एक वजह है और वह है सुष्मिता सेन। उर्वशी ने 2012 में भारत की ओर से ‘मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन’ में हिस्सा लिया था। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन ने उनसे ऐसा करने के लिए कहा था। मिस यूनिवर्स इंडिया की विजेता बनने की दौड़ से बाहर निकलें 2012 में।

सुष्मिता सेन ने दिया था हटवा

article l 202438211301541415000

उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप मिस यूनिवर्स का आयोजन करते थे। फेमिना मिस इंडिया के इससे हटने के बाद प्रोडक्शन और सुष्मिता सेन की कंपनी भारत से प्रतियोगियों का चयन कर रही थी। उर्वशी ने बताया, ‘2012 में जब मैंने पहली बार मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता तो उस प्रतियोगिता के लिए उम्र की एक सीमा थी। हमारे बॉस डोनाल्ड ट्रम्प थे। आयु सीमा 18 वर्ष थी। मैं आयु सीमा से 24 दिन कम था।