Mukesh Ambani ने दी अपनी पत्नी Nita Ambani को दुनिया की सबसे महंगी कार

Nitin

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशियाई महाद्वीप के सबसे अमीर आदमी हैं, जिनके पास आज अथाह पैसा है और उनके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है। आज मुकेश अंबानी के पास जो कुछ भी है वह सिर्फ उनकी कड़ी मेहनत की वजह से है, जिसकी बदौलत आज पूरी दुनिया मुकेश अंबानी को जानती है। मुकेश अंबानी जी अपने परिवार की ख़ुशी के लिए बहुत पैसे खर्च करते हैं और उनकी हर इच्छा पूरी करते हैं। मुकेश अंबानी इस समय मीडिया में सुर्खियों में हैं क्योंकि हाल ही में खबर आई है कि मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी को दिवाली गिफ्ट के तौर पर करोड़ों की बेहद महंगी कार दी है। जिसे दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक कहा जाता है।

मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी को दी थी ये सबसे शानदार कार

ec11e80910750d80d1f4f905d5b3d66b6b2103e648eef39e1cef3fb5224c804f.0

मुकेश अंबानी को आज बच्चा-बच्चा जानता है और आज उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है, जिसकी वजह से मुकेश अंबानी पूरी दुनिया में मशहूर हैं। अगर हम मुकेश अंबानी जी की बात करें तो वह अपने शौक और विलासिता पर हर दिन करोड़ों रुपए खर्च करते हैं। मुकेश अंबानी इस समय अपनी पत्नी नीता अंबानी को दिए एक तोहफे की वजह से मीडिया में सुर्खियों में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अंबानी जी ने अपनी पत्नी नीता को दुनिया की सबसे महंगी कार गिफ्ट की है, जिसकी चर्चा इस समय पूरे देश में हो रही है। मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी को दुनिया की सबसे शानदार कार जो गिफ्ट की है वह रोल्स रॉयस है, जो किसी भी अन्य कार से ज्यादा शक्तिशाली है। यही वजह है कि इस वक्त मीडिया में हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। इस कार की बात करें तो यह भारत में बहुत कम लोगों के पास है।

मुकेश अंबानी ने नीता को दी करोड़ों की रोल्स रॉयस

2a809555fe683af869b56eccb2844903ddc3cd56a6969ce0b7502e600f8bbc24.0

मुकेश अंबानी इस समय मीडिया में छाए हुए हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में मुकेश अंबानी जी को लेकर एक बड़ी और डरावनी खबर सामने आई है, जो यह है कि मुकेश अंबानी जी ने अपनी पत्नी को एक तोहफा दिया है। एक्सट्रीम क्रैमर रोल्स रॉयस कार की कीमत करोड़ों में है। इस रोल्स रॉयस कार की कुल कीमत की बात करें तो यह लगभग 10 करोड़ रुपए है। इससे आप यह भी जान सकते हैं कि यह कार कितनी शानदार है और साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि मुकेश अंबानी अपनी पत्नी से कितना प्यार करते हैं कि वह उन्हें इतनी शानदार कार कहते हैं।