Shahrukh Khan की मूवी Jawan की Nayanthara के पति Vignesh Shivan ने फिल्म के खोले राज, कहीं यह बड़ी बात

Nitin

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान की फिल्म का प्रीव्यू सामने आ गया है, जिसमें लीड स्टार्स का लुक देखने को मिला है। तभी से लोग अपनी पसंदीदा फिल्म ‘जवान’ को देखने के लिए उत्सुक हैं और इसकी रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के प्रीव्यू को मिले रिस्पॉन्स के लिए शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। इसी बीच फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाली साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) के पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने फिल्म को लेकर एक स्पॉइलर दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि विग्नेश शिवन ने फिल्म ‘जवान’ के बारे में क्या कहा है।

 

विग्नेश शिवन ने करी अपनी पत्नी की तारिफ

nayantara is in new york with her lover vignesh shivan

विग्नेश शिवन ने अपनी पत्नी की जमकर तारिफ करी। उन्होनें लिखा, ‘आप एटली पर गर्व कैसे नहीं कर सकते हैं, जब वह अपने बॉलीवुड डेब्यू के साथ धमाकेदार शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने बहुत सारी कोशिश, धैर्य और कड़ी मेहनत की है। किंग शाहरुख के साथ ड्रीम डेब्यू करने वाली नयनतारा को बधाई और मेरे किंग अनिरुद्ध ने बेहतरीन काम किया है।’

 

शाहरुख खान का ट्वीट

बता दे कि विग्नेश शिवन ने फिल्म ‘जवान’ और इससे जुड़े लोगों की तारीफ की है। इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा, विग्नेश आपके प्यार के लिए धन्यवाद। नयनतारा अद्भूत हैं, लेकिन मैं ये क्या और क्यों कह रहा हूं। आप तो पहले से ही जानते हैं, लेकिन सावधान रहें, उन्होंने अब कुछ किक और घूंसे देना भी सीख लिया है।

 

विग्नेश शिवन का ट्वीट

https://twitter.com/VigneshShivN/status/1679072208105410564?t=T3z9r8FEraMCe7xrGn9N2g&s=19

वहीं शाहरुख खान के ट्वीट का जवाब देते हुए विग्नेश शिवन ने लिखा, ‘आप बहुत दयालु हैं सर। हां सर, बहुत सावधान रहते हैं, लेकिन मैंने यह भी सुना है कि फिल्म में आप दोनों के बीच कुछ रोमांस है, यह उन्होंने किंग खान से सीखा है।’