New Porsche ने 272 kmph की हाई स्पीड वाली शानदार कार की लॉन्च, कीमत 1.7 करोड़ रुपये

Simran

New Porsche Panamera के बारे में जानकारी: Porsche ने भारत में (New Porsche Panamera) लॉन्च कर दी है। यह तीसरी जनरेशन की Porsche Panamera है जिसकी शुरुआती कीमत 1.78 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। कार की डिलीवरी शुरू हो गई है। भारत में इसकी बुकिंग तब शुरू हो गई थी जब इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

New Porsche Panamera के फीचर्स

1000030899

नई Panamera में पहले जैसी ही डिजाइन लैंग्वेज है। कंपनी इसमें कई ऑप्शनल फीचर्स दे रही है जिसमें 10.9 इंच का फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले शामिल है। Panamera में मिलने वाले स्टैंडर्ड फीचर्स में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8-वे एडजस्टेबल सीटें और पार्किंग असिस्टेंस समेत कई फीचर्स शामिल हैं। भारत में Panamera को सिर्फ 2.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन के साथ बेचा जाएगा। यह इंजन 353bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Porsche Panamera Hybrid & V8 नहीं है भारत में उपलब्ध

1000030905

गौरतलब है कि कंपनी वैश्विक बाजारों में पैनामेरा का हाइब्रिड वर्जन और V8 वर्जन भी बेचती है। लेकिन, भारत में इन पावरट्रेन को उपलब्ध नहीं कराया गया है। हालांकि, इच्छुक ग्राहक इन्हें आयात जरूर कर सकते हैं। आपको बता दें कि पोर्शे ने 2023 के दौरान भारत में 914 कारें बेचीं, जो किसी एक साल में उसकी सबसे अच्छी खुदरा बिक्री है। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 17% की बढ़ोतरी हुई।

Porsche ने साल 2023 में भारत में बेची इतनी कारें

1000030900

पोर्शे इंडिया के बयान के मुताबिक, कंपनी ने साल 2023 में सबसे ज्यादा 113 टायकन की डिलीवरी की है। इसके अलावा 911 मॉडल की रिकॉर्ड 65 यूनिट सप्लाई की गईं। गौरतलब है कि साल 2023 में पोर्शे की सबसे ज्यादा बिकने वाली टायकन की कीमत 1.61 करोड़ रुपये से शुरू होती है।