नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी ने Lockdown के दौर में मंगलवार को पांचवीं बार राष्ट्र के नाम संबोधन दिया। उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। साथ ही, Local products को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा हमें Local के लिए Vocal होना पड़ेगा। यानी आज से हर भारतवासी को न सिर्फ Local Products खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है।
प्रधानमंत्री ने कहा, corona ने हमें Local Manufacturing ,Local supply chain और Local marketing का भी मतलब समझा दिया है। Local ने ही हमारी Demand पूरी की है। हमें इस Local ने ही बचाया है। लोकल सिर्फ जरूरत नहीं, बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है।
1.Economy : एक ऐसी Economy जो Incremental change नहीं बल्कि Quantum Jump लाए।
2.Infrastructure : एक ऐसा Infrastructure जो आधुनिक भारत का निर्माण करे जिस से आधुनिक भारत की पहचान हो।
3.System: एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं, बल्कि 21 सदी के सपनो को साकार करने वाली Technology Driven व्व्यस्ता पर आधारित है।
4.Demography : दुनिया की सबसे बड़ी Demography में हमारी Vibrant Demography हमारी ताकत है, आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्त्रोत है।
5.Demand : हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई का जो चक्र है, जो ताकत है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल करने की ज़रूरत है।