नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में भयंकर गर्मी के चलते कल 6 अप्रैल 2018 को रहत दी है। तेज़ गर्मी के बाद जहाँ दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के लोगो ने रहत की सांस ली है, तो दूसरी ओर कई लोगो को इसके कारण नुकसान भी झेलना पड़ा है। वैसे तो मौसम (weather) कल सवेरे से ही ठीक नही था, लेकिन शाम को सुहावना और हल्कि बारिश हुई थी| साथ ही तेज़ आंधी और तूफान (thunderstorm) भी हुआ जिसके कारण दिल्ली में आरही 24 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया था। सुचना यह भी मिली है, दिल्ली के वजीराबाद में आंधी से मकान गिर गये। इसके अलावा दिल्ली में स्तिथ कालकाजी (Kalkaji), जनकपुरी (Janakpuri) और झंडेवालान (Jhandewalan) में कई पेड़ भी गिर गये है। रेवाड़ी में हुई हलकी बारिश के साथ ओले भी गिरे है, जिससे गेहूं (Wheat) की फसल भी खराब हो सकती है। हालाँकि बैसाखी पर अप्रैल में ही गर्मी के चेपट में आ रही राजधानी को अचानक से तापमान गिरने से सुकून मिल गया है। कल घटा के दौरान आंधी (thunderstorm) चलते समय रोड पर ट्रेवल कर रहे व्यक्तियों को अपने – अपने वाहनों की लाइट जला कर ट्रेवल करना पडा और दूसरी तरफ पैदल चल रहे व्यक्तियों को धुल और मिटटी झेलनी पड़ी। इसके अलावा नोर्मल तापमान (temperature) से 4 डिग्री अधिक दिल्ली के सफदरजंग (Safdarjung ) में बुधवार को 39 डिग्री तक तापमान पहुंच चुका था। और पालम का भी यही हाल रहा था।
9 और 10 अप्रैल 2018 में मानसून (Monsoon ) का असर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में अधिक देखने को मिल सकता है। जिसका करान यह है, की कश्मीर (Kashmir) के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जो दिल्ली में हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी की जगह दक्षिण पूर्वी हो गई है। सारसो की फसल तो काफी हद तक कट भी गयी है, लेकिन गेहूं की बैसक्खी के दौरान काटी जाती है।