Indian Ministry of External Affairs का कहना है कि 5 और देशों ने भारत के vaccination certificate को मान्यता दे दी है। इन देशों नें Estonia, Kyrgyzstan, Palestine, Mauritius and Mongolia शामिल हैं। ये जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके दी। इसके साथ ही अब 35 देशों की यात्रा आसान हो गई है।
वहीं, Australian government ने Bharat Biotech की corona vaccine, covaccine को मान्यता दे दी है। भारत में Australia के उच्चायुक्त बैरी ओ’फेरेल एओ ने इसकी जानकारी दी है। उनके मुताबिक, Australian government ने यात्रियों के vaccination status के उद्देश्य से Bharat Biotech की covaccine को मान्यता दे दी है।
इसका मतलब हुआ कि अब कोई भी यात्री जिसने covaccine की Doge ली तो वह Australia की यात्रा कर सकता है।
दुनिया के 30 से अधिक देशों से भारत के vaccination certificate को मान्यता दी है। इन देशों में Germany, France, Nepal, Belarus, Armenia, Lebanon, Ukraine, Belgium, Hungary and Serbia शामिल हैं।