रिपोर्ट : तारिणी मोदी
अहमदाबाद, 30 नवंबर, 2019 (युवाPRESS)। नया मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2019 (MOTOR VEHICLE ACT 2019) यानी MV ACT 2019 लागू होने के बाद से मानो चलान कटाने (काटे जाने) की बाढ़ सी आ गई है। प्रति दिन ऐसे भारी-भरकम चलाना काटे जा रहे हैं, जो चालक के वाहन की कीमत से भी कहीं अधिक होता है। बीते 3 महीनों से सिलसिला चलता आ रहा है। नए ट्रैफिक नियम गत 1 सितंबर, 2019 से लागू किए गए थे, जिसके बाद से ही वाहनों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस पॉलिसी, प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट (PUC), ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और परमिट आदि नहीं दिखाने पर चालान काटे जा रहे हैं, वहीं ताजा सूचना के अनुसार गुजरात में देश का अब तक का सबसे बड़ा चलान काटा गया है, जिसका ज़ुर्माना ग्राहक की गाड़ी के मूल्य से भी अधिक है।
दरअसल गुजरात में पुलिस ने एक लग्ज़री कार के मालिक से नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से 1000, 2000 या 3000 नहीं, अपितु 9 लाख 80 हज़ार रुपए का चालान काट दिया। घटना गुजरात की आर्थिक राजधानी और सबसे बड़े महानगर अहमदाबाद की है, जहाँ ट्राफिक पुसिल ने जब सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग (SG HIGHWAY) क्षेत्र में सिंधुभवन रोड पर एक पोर्शे कार के मालिक रोका और उससे आवश्यक दस्तावेज दिखाने को कहा, परंतु कार मालिक/चालक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज घटनास्थल पर उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते पुलिस ने कार मालिक का 9.80 लाख रुपए का चलान काट दिया। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा चालान माना जा रहा है। पोर्शे कंपनी की ये कार बेहद लग्ज़री मानी जाता है। बाज़ार में इस गाड़ी की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए के आसपास है। फिलहाल गाड़ी मालिक ने ये पैसे बतौर ज़ुर्माना चुका भी दिया है, परंतु अगली बार जब आप सड़क पर निकलें, तो इतने महंगे चालान से बचने के लिए निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें।

इन 10 बातों का रखें ध्यान
- डिफेक्टिव नंबर प्लेट
- बिना सीट बेल्ट के ड्राइविंग
- गलत जगह गाड़ी पार्क करना
- रेड लाइट जंप करना
- इंडिकेटर दिए बगैर मुड़ना
- पीयूसी के बिना गाड़ी चलाना
- प्रेशर हॉर्न का प्रयोग
- बिना हेलमेट पहने टूवीलर चलाना या पीछे बैठना
- गाड़ी पर अवैध तरीके से लाल बत्ती लगाना
- टू वीलर पर तीन सवारी
ये डॉक्युमेंट्स हमेशा रखें साथ
- ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
- व्हिकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बुक (RC BOOK)
- व्हिकल का इंश्योरेंस सर्टिफिकेट
- वेलिड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUC)
सड़क पर न करें ये 8 काम
- ओवरस्पीडिंग
- बिना लाइसेंस के ड्राइविंग
- बच्चे का ड्राइविंग करना
- ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात
- ट्रैफिक इंस्पेक्टर से दुर्व्यवहार
- बिना इंश्योरेंस के ड्राइविंग
- बिना रजिस्ट्रेशन गाड़ी चलाना
- ऑड-ईवन का नियम तोड़ने पर