नई दिल्ली, 02 जुलाई 2020: देश के इतिहास में पहली बार सारी यात्री ट्रेनें अपने अंतिम मंज़िल पर समय से पहुँची हैं।
Corona काल में यात्री गाड़ियों के बेहद कम दबाव के बीच Indian Rail ने बुधवार को यह अनोखा कारनामा कर दिखाया। बुधवार को कुल 201 यात्री गाड़ियाँ अपने मंज़िल पर पहुँची और खास बात यह रही कि सारी की सारी ट्रेनें सही समय पर पहुँचीं।
Railway Minister Piyush Goyal ने Twitter पर लिखा कि रेलवे सेवाओं को अभूतपूर्व स्तर पर ले जा रहा है। उन्होंने लिखा “ट्रेनें Fast Lane में चल रही हैं। सेवाएं अभूतपूर्व स्तर पर पहुँच रही हैं। भारतीय रेल ने 01 जुलाई को शत-प्रतिशत समय की पाबंदी हासिल कर इतिहास रच दिया है।”
इससे पिछला Record भी Corona काल में ही बना था। 23 जून को 99.54 % ट्रेनें समय से अपने मंज़िल पर पहुँची थीं। मात्र एक ट्रेन के पहुँचने में देरी होने से उस दिन 100 Percent का रिकॉर्ड नहीं बन सका था।