अहमदाबाद, 9 जून, 2019 (युवाप्रेस डॉट कॉम)। WORLD CUP 2019 के लिये इंग्लैंड गई TEAM INDIA के 15 खिलाड़ियों के साथ इस बार उनकी पत्नियाँ और गर्ल फ्रेंड्स नहीं पहुँच पाई हैं। हर दौरे में क्रिकेटरों के साथ नज़र आने वाली उनकी पत्नियाँ और गर्लफ्रेंड्स इन दिनों अपने घर पर बैठकर टीवी स्क्रीन पर इन क्रिकेटरों को क्रिकेट खेलते हुए देख रही हैं। क्योंकि इस बार क्रिकेटरों की संगिनियों के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने संगदिल जैसा व्यवहार किया है और उन्हें साथ जाने की अनुमति नहीं दी है। 15 सदस्यीय टीम इंडिया में 9 विवाहित इंग्लैंड में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलने गई भारतीय क्रिकेट टीम के 15 खिलाड़ियों में से 9 विवाहित हैं। इनमें ओपनर शिखर धवन की पत्नी का नाम आएशा धवन, रोहित शर्मा की पत्नी का नाम रितिका शर्मा, कप्तान विराट कोहली की पत्नी विख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैं। वहीं पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्रसिंह धोनी की पत्नी साक्षी और केदार जाधव की पत्नी स्नेहल जाधव हैं। ऑलराउण्डर रवीन्द्र जाड़ेजा की पत्नी रीवा जाड़ेजा, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की पत्नी का नाम नूपुर और मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के 6 सदस्य स्टाइलिश बल्लेबाज के. एल. राहुल, ऑलराउण्डर विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन जोड़ी कुलचा यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अविवाहित हैं। बीसीसीआई ने पत्नियों-गर्लफ्रेंड्स को ले जाने पर लगाई रोक जब भी भारतीय क्रिकेट टीम बाहर कोई क्रिकेट श्रृंखला खेलने जाती है तो बीसीसीआई उन्हें अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को साथ लेकर जाने की अनुमति देता है, परंतु वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बीसीसीआई ने क्रिकेटरों को अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को ले जाने से रोक दिया है। इतना ही नहीं टूर्नामेंट से 20 दिन पहले से ही क्रिकेटरों को उनके परिवार के साथ भी नहीं रहने दिया। इस कारण अब टीम इंडिया के यह क्रिकेटर तो लंदन के ओवल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच खेलने जा रहे हैं। वहीं उनकी पत्नियाँ जो पैवेलियन में बैठकर उन्हें चीयर्स करती नज़र आती थी, वह अब पैवेलियन में नज़र नहीं आएँगी। उनकी पत्नियाँ अपने-अपने घरों पर ही हैं। मुंबई की गलियों में विचरती नज़र आईं अनुष्का इस बीच अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा मायानगरी मुंबई में घूमती दिखाई दे रही हैं। बीसीसीआई की संगदिली के कारण इंग्लैंड नहीं जा पाने के कारण आजकल वह मुंबई में ही समय बिता रही हैं। इस बीच वह एक स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुई तो व्हाइट ड्रेस में उन्होंने फोटोग्राफरों को मुस्कराते हुए तस्वीरें खींचने का मौका दिया। आखिरी बार अनुष्का शर्मा किंग खान शाहरुख खान की फ्लॉप फिल्म ज़ीरो में नज़र आई थी। इसके बाद अभी तक उन्होंने कोई नई फिल्म शुरू नहीं की है। कदाचित वह फिल्मों का चयन करने में अपना नज़रिया बदल रही हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व कप प्रतियोगिता में भारत अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से जीत चुका है, जबकि विश्व कप प्रतियोगिता से पहले टीम इंडिया के सदस्यों ने निजी क्रिकेट श्रृंखला आईपीएल खेली और उससे पहले घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से मैच खेले थे, जिसमें दो टी-20 और पाँच वनडे मैच खेले थे। विश्वकप प्रतियोगिता के बाद भी टीम इंडिया घरेलू मैदान पर ही क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेगी। सितंबर 2019 से मार्च 2020 तक दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे की टीमें भारत आएंगी।

Article Tags:
ANUSHKA SHARMA · BCCI · Cricket World Cup 2019 · CRICKETERS · ENGLAND & WALES · ICC · ICC WORLD CUP 2019 ENGLAND · India vs South Africa · INDIAN CRICKEL TEAM · MS Dhoni · rohit sharma · Team India · Virat Kohali · WORLD CUP 2019Article Categories:
News