विजय रुपाणी के इस्तीफे के 24 घंटे में गुजरात के नए मुख्यमंत्री पर फैसला हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपानी की जगह लेंगे।
बता दें कि भूपेंद्र पटेल गुजरात के घाठलोडिया सीट से मौजूदा विधायक हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल ने रिकार्ड वोटों से जीत दर्ज की थी। इससे पहले भूपेंद्र पटेल Ahmedabad Urban Development Authority (AUDA) चेयरमैन भी रहे हैं। पटेल ने Ahmedabad Municipal Corporation (AMC) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विजय रुपाणी ने ही भूपेंद्र भाई पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने इसका समर्थन किया। इसके बाद विधायक दल ने भूपेंद्र पटेल के नाम को मंजूरी दे दी। भूपेंद्र भाई जल्द ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, हालांकि उन्होंने शपथ ग्रहण का दिन नहीं बताया है।