अहमदाबाद, 23 मई, 2019। लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हो गई है। इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) खुलते ही शुरुआती रुझान आने लगे हैं। रुझान EXIT POLL की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में भाजपा और उसके NDA को भारी बढ़त मिल रही है। बड़ी बात तो यह है रुझानों में दूसरे नंबर पर UPA नहीं बल्कि अन्य हैं और यूपीए तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहा है।
सुबह 8 बजे ईवीएम खुलने के बाद रुझान आने की शुरुआत हुई। इसमें शुरुआती रुझानों में ही भाजपा-एनडीए 250 सीटों के आँकड़े को पार कर चुका था। जबकि दूसरे नंबर पर अन्य और यूपीए 80 सीटों के आँकड़े तक ही पहुँच पाया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र, उत्तराखंड में एनडीए बढ़त बनाये हुए है। उत्तर प्रदेश के रुझानों में महागठबंधन को भारी मात देकर एनडीए जोरदार बढ़त बना रहा है। जबकि पश्चिम बंगाल में शुरुआती रुझानों में ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को भारी झटका मिल रहा है।चौंकाने वाली बात तो यह है कि अपनी परंपरागत सीट अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी से पिछड़ रहे हैं।