Union Budget 2018 में मोदी सरकार का जोर लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने पर है। यही वजह है कि इस बार के बजट में सरकार स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार जैसे क्षेत्रों पर खासा जोर दे रही है। बजट के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा करते हुए कहा है कि National Health Insurance Scheme के तहत 10 करोड़ गरीब परिवारों को इलाज की सुविधा दी जाएगी। इस स्कीम के तहत एक परिवार को 5 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया जाएगा। अनुमान है कि इस योजना के तहत सरकार की इस योजना से करीब 50 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
ग्रामीण इलाकों पर ध्यान देते हुए सरकार ने टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार के लिए 600 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण इलाकों में टीबी की बीमारी के कारण हर साल काफी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है।
इसके अलावा सरकार 24 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण कराएगी। इसके लिए जिला अस्पतालों को आधुनिक बनाया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार तीन संसदीय क्षेत्रों के लिए एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की योजना बना रही है।