Central Board of Secondary Education (CBSE) ने साल 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 May से शुरू होंगी और 10 June को समाप्त होंगी। 1 March से Practical (Experimental) परीक्षाएं होंगी। CBSE ने बताया कि इन परीक्षाओं के परिणाम 15 July कर घोषित कर दिए जाएंगे।
CBSE Board के 10वीं और 12वीं कक्षा के Students को Board परीक्षाओं के Dates का बेसब्री से इंतजार था। CBSE Board ने इस महीने की शुरुआत में ही कह दिया था कि परीक्षाएं लिखित माध्यम से ही होंगी न कि Online माध्यम से।
CBSE Board Exam schedule
1 मार्च 2021 प्रायोगिक परीक्षाओं की शुरुआत
4 मई 2021 लिखित परीक्षाओं की शुरुआत
10 जून 2021 परीक्षाएं समाप्त
15 जुलाई 2021 परिणाम आने की संभावना
CBSE Board में आम तौर पर Practical परीक्षाओं की शुरुआत January में हो जाती है और लिखित परीक्षाएं February के आस-पास होती हैं। लेकिन इस साल Coronavirus की वजह से पैदा हुई स्थिति के चलते पहली बार ऐसा हो रहा है कि Board Exams May में आयोजित कराई जा रही हैं और Practical Exams March में हो रही हैं।