नई दिल्ली: विभिन्न प्रकार के मुद्दों को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि Corona के खिलाफ लड़ाई में केंद्र ने हमें हाथ पकड़कर चलना सिखाया।
केजरीवाल ने आज राजधानी में Corona की स्थिति पर Video conferencing के जरिये Media को संबोधित करते हुए यह बात कही।
गौरतलब है कि दिल्ली में Corona के भयावह रूप धारण करने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाली और कई बैठकें कर ताबड़तोड़ फैसले किए।
केजरीवाल ने कहा कि जांच बढ़ाने के लिये केंद्र ने पहले जांच किट मुहैया कराई और अब उनकी सरकार ने भी 6 लाख जांच किट खरीद ली हैं। उन्होंने केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने Corona के खिलाफ लड़ाई में हमें हाथ पकड़कर चलना सिखाया है।
Corona संक्रमण के मामले में दिल्ली देश में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों में 3460 नये मामलों से कुल संक्रमित 77 हजार 240 हो गए। इस दौरान 63 मरीजों की मौत से कुल मृतक 2492 हो गए हैं।